होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /VIDEO : बेटे ने मुर्गा खा लिया इसलिए पिता ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी

VIDEO : बेटे ने मुर्गा खा लिया इसलिए पिता ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी

खरवाली गांव का छोटू हाट बाज़ार से मुर्गा लाया था. लेकिन मुर्गा उसके बेटे ने खा लिया

    धार में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. हत्या का कारण ये है कि बेटे ने पिता के हिस्से का मुर्गा खा लिया था. इसी बात पर बाप बेटे में झगड़ा हुआ और पिता अपना आपा खो बैठा.

    धार के खरवाली गांव में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक पिता ने ही अपने बेटे की जान ले ली. खरवाली ठेठ आदिवासी गांव है. यहां रहने वाला छोटू, टांडा गांव में लगे साप्ताहिक हाट-बाज़ार से मुर्गा ख़रीद कर लाया था. उसने शराब पी और फिर मुर्गा पकाने के बाद उसे खाने की तैयारी में था. लेकिन उससे पहले ही उसके बेटे हीरा ने मुर्गा खा लिया. इस बात पर नशे में धुत छोटू गुस्से में आ गया.

    ये भी पढ़ें - PHOTOS : पति के लिए वोट मांगने निकलीं प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बेडमिंटन कोर्ट में उतरीं

    बाप-बेटे दोनों के बीच इसी बात पर झगड़ा होने लगा. बात इतनी बढ़ी कि दोनों लड़ते हुए सड़क पर आ गए. बेटे ने पिता को मारना शुरू कर दिया. घर के लोग बीच-बचाव कर पाते उससे पहले ही गुस्से से भरे छोटू ने अपने बेटे हीरा के पेट में चाकू घोंप दिया. हीरा की वहीं मौत हो गयी.

    ये भी पढ़ें - सीएम कमलनाथ बने 'हीरो', VIDEO सोशल मीडिया में VIRAL

    हीरा की पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने छोटू को गिरफ़्तार कर लिया.

    Tags: Madhya pradesh news, Murder, Police, Police investigation

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें