कोरोना वायरस के कहर के कारण इस समय हर तरफ अस्पताल और ऑक्सीजन को लेकर संकट बना हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश के धार से अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल धार में 3 साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू (Oxygen Plant Started in Dhar) कर दिया गया. एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया कि 150 से ज्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम 4 दिन में पूरा किया है.
वहीं, धार के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध पर मित्तल ग्रुप ने पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल किया और उम्मीद है कि कल से उत्पादन शुरू हो जाएगा. उत्पादन शुरू होने से लगभग 3,000 सिलेंडर प्रतिदिन मिलने लगेंगे. इससे मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार भी ऑक्सीजन के संकट से जूझ रही है. इस बीच वह ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मदद से झारखंड से ऑक्सीजन मंगा रही है. यही नहीं, सरकार के जो भी विकल्प हैं उन पर भी फोकस कर रही है.
इस बीच बीना रिफाइनरी में सोमवार को दूसरे ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल शुरू हो गया है. इससे पहले 20 अप्रैल को एक प्लांट का ट्रायल शुरू हो चुका है. दोनों प्लांटों से मध्य प्रदेश को 90 टन ऑक्सीजन मिलेगी. रिफाइनरी के पास तैयार हो रहे अस्पताल को पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बीना रिफाइनरी जाएंगे, क्योंकि रिफाइनरी के पास स्थाई रूप से 1000 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है.
कल देर रात बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है. यह एक्सप्रेस आज रात तक एमपी पहुचेंगी. भोपाल के साथ जबलपुर ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुचेंगी. ऑक्सीजन के छह टैंकर भोपाल और जबलपुर आएंगे. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस लगातार जारी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 11:29 IST