होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /एमपी: पंचायत चुनाव हारने के बाद कांग्रेसियों ने किया डांस, विधायक भी जमकर नाचे; देखें वीडियो

एमपी: पंचायत चुनाव हारने के बाद कांग्रेसियों ने किया डांस, विधायक भी जमकर नाचे; देखें वीडियो

Dhar News: धार में जिला पंचायत चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया.

Dhar News: धार में जिला पंचायत चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया.

MP Polls 2022: एमपी के धार जिले में कांग्रेस विधायक और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं ने साथ ‘हार’ का जश्न ...अधिक पढ़ें

धार. चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी के जुलूस तो देखने को मिलते हैं, लेकिन हारने के बाद नेता कहीं नजर नहीं आता. लेकिन, मध्य प्रदेश के धार जिले में उलटा नजारा दिखाई दिया. यहां हार के बाद नेता डांस करते दिखाई दिए. दरअसल यहां जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव हुए थे. इसमें दोनों पदों पर कांग्रेस हार गई. इस हार को भी कांग्रेस ने सकारात्मकता से लिया. पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने बाकायदा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया. उन्होंने इस हार को प्रेरणा बताया और गुनगुनाया, ‘जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है…’

गौरतलब है कि, यहां शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस एक साथ होकर लड़ी. पार्टी के दो धड़ों विधायक उमंग सिंघार और जिला अध्यक्ष बालमुकुं सिंह गौतम एक हो गए. लेकिन, इसके बावजूद कांग्रेस हार गई. दूसरी ओर, अपनी जीत से खुश बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहीं जश्न मनाना और डांस करना शुरू कर दिया. ये देख कांग्रेस के नेताओं के भी कदम थिरकने लगे. उन्होंने भी हार को दिल पर न लेते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ता विधायक कार्यालय के बाहर जमा हुए. उसके बाद सिंघार और गौतम ने डांस किया. इस दौरान सभी गुनगुनाने लगे‘जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है…’

बीजेपी-कांग्रेस का ये है दावा
बता दें, धार जिले में कांग्रेस के पांच विधायक हैं. इस पंचायत चुनाव में कांग्रेस तीन जनपदों पर ही जीत सकी, जबकि बीजेपी ने 10 जनपदों पर कब्जा जमाया. पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ने दावा किया है कि उसके समर्थित 41 उम्मीदवार जिला पंचायतों के अध्यक्ष बन गए हैं. जबकि, कांग्रेस का कहना है कि उसने राज्य 10 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में 52 में से 51 जिलों में ही जिला पंचायत चुनाव हुए, क्योंकि हाई कोर्ट के आदेश की वजह से सीधी जिले में जिला पंचायत के चुनाव नहीं हुए.

" isDesktop="true" id="4430466" >

एक-दूसरे पर आरोप
जिला पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को शुक्रवार को ‘अलोकतांत्रिक कृत्यों’ में लिप्त देखा गया जो कि राज्य में पहले कभी नहीं देखा गया. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बयान में आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया और परिणाम को प्रभावित करने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया.

Tags: Dhar news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें