पीएम ने कहा कि आज मैंने पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मेहनत से अपनी आजीविका कमाने वाले करीब 42 करोड़ कामकार भाई-बहनों को 60 साल बाद 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. देश के इतिहास में पहली बार हर गरीब परिवार को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की योजना हमारी सरकार ने बनाई. देश के इतिहास में गरीब परिवारों को अपना शौचालय देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान हमने शुरू किया.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 5 मार्च को मध्य प्रदेश के धार पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां थोड़ी देर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का धार दौरा लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी के धार पहुंच गए हैं.