होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /पीएम नरेन्द्र मोदी आज मालवा में बजाएंगे चुनाव का बिगुल, धार में सभा और विजय संकल्प रैली

पीएम नरेन्द्र मोदी आज मालवा में बजाएंगे चुनाव का बिगुल, धार में सभा और विजय संकल्प रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

धानमंत्री की आमसभा में धार सहित इंदौर , झाबुआ , अलीराजपुर , खंडवा , खरगोन , बडवानी , मंदसौर , रतलाम , नीमच , शाजापुर सह ...अधिक पढ़ें

    विधानसभा चुनाव में मालवा निमाड़ में करारी हार झेल चुकी बीजेपी अब लोकसभा चुनाव में कोई रिस्क मोल नहीं लेना चाहती. यहां वजह है कि इस बार पार्टी इस इलाके में चुनाव का शंखनाद पीएम नरेन्द्र मोदी से करवा रही है. धार वो इलाका है जहां विधान सभा चुनाव में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने भी अपनी ताकत दिखायी और मनावर से कांग्रेस के टिकट पर खड़े हुए संगठन के नेता डॉ हीरालाल अलावा ने चुनाव जीता.

    बीजेपी की नज़र आदिवासी वोट बैंक के साथ-साथ अपने परंपरागत वोटों पर भी है, जिसकी बदौलत मालवा-निमाड़ बीजेपी का गढ़ बना रहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज धार में आमसभा करेंगे. कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं. तैयारी ज़ोर-शोर से की गयी है. ज़िला प्रशासन ने व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं और बीजेपी ने ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं और जनता को यहां लाने की मशक्कत की है.

    ये भी पढ़ें - मंत्री से पहले पार्क का लोकार्पण बीजेपी विधायक को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज

    आम सभा पीजी कॉलेज मैदान में है. इसके लिए विशाल पंडाल बनाया गया है. इसमें एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है. हेलिपेड पर स्थानीय पुलिस बल के साथ ही अन्य जिलों का पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने मोर्चा संभाल रखा है.

    ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस 11 मार्च को जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी में खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री की आमसभा में धार सहित इंदौर , झाबुआ , अलीराजपुर , खंडवा , खरगोन , बडवानी , मंदसौर , रतलाम , नीमच , शाजापुर सहित आसपास के जिलो के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

    संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 2.25 बजे हेलिकॉप्टर से धार के लिए रवाना हो जाएंगे. उसके बाद वे 3.00 बजे कॉलेज मैदान सभा स्थल पर पहुंचेंगे. यहां आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.00 बजे इंदौर और वहाँ से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

    Tags: Assembly Election 2018, BJP, Madhya pradesh news, Pm narendra modi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें