होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /PM मोदी 16 फरवरी को आने वाले थे धार, पुलवामा हमले से रद्द हुआ था कार्यक्रम

PM मोदी 16 फरवरी को आने वाले थे धार, पुलवामा हमले से रद्द हुआ था कार्यक्रम

पीएम मोदी (File Photo)

पीएम मोदी (File Photo)

बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को धार आने वाले थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी ह ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 5 मार्च को मध्य प्रदेश के धार का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का धार दौरा लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वे मंगलवार दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे. यहां से 2.25 पर हैलीकॉप्टर से धार के लिए रवाना होंगे.

    ये है पूरा कार्यक्रम...
    - दोपहर 1.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन से रवाना.
    - दोपहर 2.20 इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
    - दोपहर 2.25 इंदौर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से रवाना
    - दोपहर 2.50 धार हेलिपैड पर पहुंचेंगे.
    - दोपहर 2.55 धार हेलिपैड से सभा स्थल के लिए जाएंगे.
    - दोपहर 3 बजे सभा स्थल पीजी कॉलेज मैदान पर पहुंचेंगे.
    - दोपहर 3.15 से 4 बजे तक सभा का संबोधन.
    - शाम 4.05 बजे पर सभा स्थल से हेलिपेड के लिए रवानगी.
    - शाम 4.10 बजे हेलिपेड पर पहुंचेंगे.
    - शाम 4 .15 बजे धार हेलिपैड से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवानगी.
    - शाम 4.40 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
    - शाम 4.45 पर इंदौर से प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
    - शाम 6.10 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

    बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को धार आने वाले थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण उन्होंने अपना दौरा कैंसिल कर दिया था.

    ये भी पढ़ें-

    मायावती ने तय किया टिकट का फॉर्मूला, हर जाति के लिए टिकट का कोटा तय

    राफेल पर मायावती ने PM मोदी से पूछा- 5 साल में क्यों नहीं किया भारतीय बेड़े में शामिल?

    सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

    लोकसभा चुनाव: अभय चौटाला का ऐलान, यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का साथ देगा इनेलो

    IAS अशोक खेमका का 27 साल के करियर में 52वीं बार हुआ ट्रांसफर

    योगी ने की प्रवासियों से 'मन की बात', कहा- आतंकवाद की लड़ाई के लिए चाहिए मजबूत सरकार

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp

    Tags: BJP, Lok Sabha Election 2019, Madhya pradesh news, Pm narendra modi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें