होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /ऑस्ट्रेलिया का दूल्हा, मनावर की दुल्हन; इस अनोखी शादी को जिसने देखा वो झूम उठा

ऑस्ट्रेलिया का दूल्हा, मनावर की दुल्हन; इस अनोखी शादी को जिसने देखा वो झूम उठा

Dhar News: ऑस्ट्रेलिया के  ऐश हॉन्सचाईल्ड ने मनावर की तबस्सुम हुसैन से निकाह किया. (Photo-News18)

Dhar News: ऑस्ट्रेलिया के ऐश हॉन्सचाईल्ड ने मनावर की तबस्सुम हुसैन से निकाह किया. (Photo-News18)

Unique Wedding: मध्य प्रदेश के मनावर की रहने वाली तबस्सुम ने ऑस्ट्रेलिया के ऐश हॉन्सचाईल्ड से निकाह किया. पूरा इलाका इस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जहां-जहां से निकली बारात, लोग देखते रह गए
विदेशी दूल्हे ने सिर पर बांधा सेहरा, पहनी शेरवानी
दूल्हे की मां भी बैंड की धुन पर जमकर थिरकीं

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक अनोखा निकाह चर्चा का विषय बन गया है. चर्चा इसलिए क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया का दूल्हा मनावर की लड़की से शादी करने यहां आया है. इस अनोखे निकाह की सूचना जैसे ही इलाके में फैली, तो पूरा इलाका दूल्हे को देखने जमा हो गया. दुल्हन के रिश्तेदार और बाराती बारात में जमकर नाचे. जहां-जहां से बारात गुजरी लोग उसे देखते ही रह गए.

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले ऐश हॉन्सचाईल्ड ने मनावर की तबस्सुम हुसैन से निकाह किया है. तबस्सुम से शादी करने ऑस्ट्रेलिया से आया ऐश हॉन्सचाईल्ड जब घोड़ी पर सवार होकर निकला, तो लोग इस विदेशी दूल्हे को देखते रह गए. ऐश ने सिर पर सेहरा बांध रखा था और शेरवानी भी पहनी. बारात के दौरान दूल्हा बने ऐश भी बैंड बाजे की धुन पर नाचते नजर आए. बाराती भी उस पर नोट न्योछावर किए जा रहे थे.

जमकर नाची दुल्हे की मां
बारातियों में दूल्हे की मां जेनियर पैरी भी शामिल थीं. वह भी रास्ते भर थिरकती रहीं. दुल्हन के घरवालों ने बताया कि दोनों की दोस्ती पढ़ाई के दौरान हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामने का मन बना लिया. इधर, दुल्हन की मां जुलुखा हुसैन की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. पिता सादिक हुसैन रास्तेभर घोड़े को पकड़कर चलते रहे.

फूले नहीं समाई दुल्हन
दोनों भाई और दोस्त बारात में नाचते चल रहे थे. इस विवाह से तबस्सुम फूले नहीं समा रही थी. उनके दूल्हे की खुशी भी उनके चेहरे पर झलक रही थी. लड़की के रिश्तेदार इस शादी से बेहद खुश दिखाई दिए.

Tags: Dhar news, Madhya pradesh news, Unique wedding

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें