होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /अजब गजब : एमपी के इस गांव में कुत्ता करता है सरकारी योजनाओं की मुनादी, देखें Video

अजब गजब : एमपी के इस गांव में कुत्ता करता है सरकारी योजनाओं की मुनादी, देखें Video

डिंडौरी में ये सीन अब रोज का है. कोटवार के साथ उसका कुत्ता भी मुनादी करता है.

डिंडौरी में ये सीन अब रोज का है. कोटवार के साथ उसका कुत्ता भी मुनादी करता है.

DOG MUNADI : अपने मालिक को मुनादी करता देख धीरे धीरे रिंकू ने भी अपनी आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया. अब हालात ऐसे हो ग ...अधिक पढ़ें

डिंडौरी. क्या आपने किसी कुत्ते को मुनादी करते हुए देखा है. शायद आपका जवाब नहीं में ही होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ अपनी वफादारी के लिए नहीं बल्कि आसपास के इलाके में मुनादी करने के लिए भी जाना जाता है.

हम बात कर रहे हैं रिंकू नामक कुत्ते की जो अपने मालिक शिवचरण के साथ गांव में सरकारी योजनाओं की मुनादी करता है. कुत्ते का मालिक शिवचरण गांव का कोटवार है. करीब एक साल पहले कोटवार को यह कुत्ता गांव के बाहर मिला था. उसे कोटवार अपने घर ले आया और उसका नाम रिंकू रख दिया. शुरुआती दिनों से ही जब कोटवार मुनादी के लिए तैयार होकर घर से निकलता तो रिंकू भी उसके साथ निकल पड़ता और जब कोटवार चिल्ला चिल्लाकर मुनादी करता तो उसे गौर से देखते रहता था.

आवारा घूमता मिला था रिंकू
अपने मालिक को मुनादी करता देख धीरे धीरे रिंकू ने भी अपनी आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि जैसे ही कोटवार मुनादी शुरू करता है तो उसके साथ साथ रिंकू भी चीखना शुरू कर देता है. कोटवार की मुनादी के दौरान कुत्ते को चिल्लाते देख गांव के लोग हैरान रहते हैं. मुनादी के दौरान कुत्ते को देखने लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़ते हैं. कोटवार शिवचरण सिंह का कहना है करीब एक साल पहले गांव से बाहर रिंकू उसे आवारा घूमते हुए मिला था जिसे कुछ आवारा कुत्ते परेशान कर रहे थे, वो इसे अपने घर ले आये थे अब कोटवार और रिंकू के बीच रिश्ता इतना गहरा हो गया है कि दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते." isDesktop="true" id="5039015" >

कोटवार साथी करता है मुनादी
कोटवार बताते हैं कि कई बार तो ऐसी नौबत आ जाती है कि वो रिंकू की वजह से अपने कई काम नहीं कर पाते और जहां वो जाते हैं उनके पीछे पीछे रिंकू आ जाता है. मुनादी में साथ देने के साथ रिंकू अपने मालिक के घर की सुरक्षा में तैनात रहता है. कोटवार शिवचरण ग्रामपंचायत राघोपुर के दो तीन गांवों में घूम घूमकर सरकारी योजनाओं की जानकारी मुनादी के जरिये देते हैं. उनका पालतू कुत्ता रिंकू भी अपने मालिक के साथ ड्यूटी पर रोज निकल जाता है. कोटवार के साथ रिंकू की मुनादी देख ग्रामपंचायत के सरपंच व सचिव भी हैरत में पड़ जाते हैं.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें