होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /अमृत सरोवर : महज नौ महीने पहले बना, छूने से भी टूट रहा है डैम, क्या कारम जैसा होगा हाल!

अमृत सरोवर : महज नौ महीने पहले बना, छूने से भी टूट रहा है डैम, क्या कारम जैसा होगा हाल!

डिंडोरी जिले के मेहदवानी विकासखंड के गांव कनेरी में सिलगी नदी पर बना डैम जर्जर हो चुका है.

डिंडोरी जिले के मेहदवानी विकासखंड के गांव कनेरी में सिलगी नदी पर बना डैम जर्जर हो चुका है.

corruption in construction. मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में बने एक डैम से पानी का रिसाव शुरू हो गया है. सिर्फ नौ महीने प ...अधिक पढ़ें

डिंडोरी. मध्यप्रदेश में सरकारी काम में भ्रष्टाचार के कारण रुपयों की बर्बादी कोई नई बात नहीं है. अब डिंडोरी जिले में बने एक डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है. यहां अमृत सरोवर योजना के तहत नौ महीन पहले बने एक डैम की हालत जर्जर हो चुकी है. इतनी जर्जर की अब वह डैम महज उंगलियां लगाने से ही टूट रहा है.

मध्यप्रदेश में सरकारी निर्माणों में जमकर भ्रष्टाचार की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. बीते साल भी धार की कारम नदी पर 304 करोड़ की लागत बन रहे डैम में लीकेज हो गया था. इसके बाद सरकार को डैम तोड़ने का निर्णय लेना पड़ा था. इसके लिए 18 गांव खाली कराए गए थे. जिससे हजारों लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा था. अब ऐसी ही तस्वीर डिंडोरी जिले से आई है. यहां नौ महीने पहले 63 लाख रूपए की लागत से सिलगी नदी पर चेकडैम का निर्माण कराया गया था.

महज नौ महीने पहले बना डैम जर्जर
डिंडोरी जिले के मेहदवानी विकासखंड के गांव कनेरी में अमृत सरोवर योजना के तहत जून में 63 लाख रुपए की लागत से चेकडैम बनवाया गया था. इसका निर्माण सिलगी नदी पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ने कराया था. डैम अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया चुका है. इसका कारण ये कि निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है. इसका नमूना ग्रामीणों ने दिखाया है. ग्रामीणों ने डैम के एक हिस्से में लगे कांक्रींट को उंगलियों से निकालकर बताया कि खराब मटेरियल से डैम का निर्माण किया गया है.

डैम का निचला हिस्सा खोखला हुआ पानी का रिसाव जारी
ग्रामीण अमर परस्ते ने बताया कि डैम के नीचे का कांक्रीट भी बह गया है. इसके कारण निचला हिस्सा भी खोखला हो गया है, नीचे से पानी का रिसाव भी जारी है. ग्रामीणों का कहना है गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सुनसान और दुर्गम जगह पर चेकडेम बनाकर सरकारी रुपयों का बंदरबांट कर लिया गया है. ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अफसर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.  अमृत सरोवर योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है.

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें