देवरगढ़ बांध का निर्माण करीब 12 वर्ष पहले 2009-10 में हुआ था. समय समय पर बांध की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं
डिंडौरी. धार के बाद अब डिंडौरी में खतरा पैदा हो गया है. यहां का देवरगढ़ बांध क्षतिग्रस्त हो गया है. उसमें जगह जगह से पानी का रिसाव हो रहा है. स्थानीय लोग इसके फूटने की आशंका जता रहे हैं लेकिन जल संसाधन विभाग के अफसर दावा कर रहे हैं कि बांध पूरी तरह सुरक्षित है. हाल ही में धार के कारम डैम में लीकेज के बाद इस इलाके के लोग भी डरे हुए हैं.
मध्यप्रदेश में डिंडौरी जिले के मेहंदवानी इलाके में स्थित देवरगढ़ बांध जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. आलम यह कि बांध में कई जगह से पानी का रिसाव तेजी से हो रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया की बीते 20 अगस्त को हुई भारी बारिश में बांध पानी से लबालब भर गया था. तब से पानी ओवरफ्लो होकर बांध के ऊपर से बह रहा था. उनका कहना है गेट और नहर की स्थिति पहले से ही ख़राब है. बांध का मुख्य गेट और मुख्य नहर जाम होने के कारण पानी का रिसाव जारी है. जगह जगह से बांध का पानी तेजी से निकल रहा है कई जगह पर दरारें पड़ गई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यदि बांध फूटता है तो कई गांव पानी में डूब जाएंगे.
बांध सुरक्षित होने का दावा
हैरान करने वाली बात यह है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी है. विभाग के कार्यपालन यंत्री वी के सांडया ने बांध के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया. भारी बारिश के बाद 20 अगस्त को जब बांध ओवरफ्लो हो रहा था उस वक्त मौके पर मौजूद ग्रामीण मंगल सिंह बताते हैं कि उस वक्त बांध में से कई जगह से पानी की तेज धार निकल रही थी. ऐसा लग रहा था की बस बांध फूटने ही वाला है. आज भी कई जगह से पानी के रिसाव का सिलसिला जारी है.
मेन गेट और नहर जाम
गेट और नहर खराब होने की वजह से बांध का पानी भूमिगत होकर खेतों में भी भर रहा है. इससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. किसानों का कहना है बांध के आसपास के खेतों में वे खेती नही कर पा रहे हैं. देवरगढ़ बांध का निर्माण करीब 12 वर्ष पहले 2009-10 में हुआ था. समय समय पर बांध की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं. बावजूद इसके जिले के बांधों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dam crack, Dindori S13p20, Madhya pradesh latest news
Valentine Week 2023 Wishes: रोज डे से लेकर किस डे तक प्यार के 7 दिनों के महत्व को जानें, भेजें अपनों को विशेज
PHOTOS: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम, INS विक्रांत पर LCA लड़ाकू विमान की लैंडिंग, आप भी देखें तस्वीरें
सिर्फ एक सलाह, और 'तेरे नाम' से निकाले गए थे अनुराग कश्यप, सलमान से मोल ले ली दुश्मनी!