सीएम शिवराज सिंह चौहान पेसा एक्ट का प्रचार करने डिंडौरी पहुंचे थे.
डिंडौरी. डिंडौरी दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने नामकरण के लिए जब 3 महीने के बच्चे को लाया गया, तब सीएम ने उस बच्चे का नाम पेसा रख दिया. दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरैया ग्राम में आयोजित ग्रामसभा में पेसा एक्ट का प्रचार करने पहुंचे थे. उसी दौरान दीपमाला नामक महिला अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर सभास्थल पर पहुंच गई. सीएम ने बच्चे को दुलारते हुए दोनों हाथों से ऊपर उठा लिया. जब बच्चे के नामकरण की बारी आई तो सीएम समेत मंच पर मौजूद लोगों ने उसका नाम पेसा रख दिया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बच्चे का नाम पेसा रखे जाने पर उसके माता पिता खुश हैं. हालांकि उन्हें पेसा एक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. गुरैया में आयोजित ग्रामसभा में शामिल होने पहुंचे सीएम का वेलकम भांजियों ने किया. ग्रामसभा में मौजूद ग्रामीणों को सीएम ने पेसा एक्ट के फायदे के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही सीएम की मौजूदगी में ग्रामसभा के द्वारा कई प्रस्ताव भी पारित किये गए.
गुरैया में आयोजित ग्रामसभा से पहले सीएम ने शहपुरा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने शहपुरा में महिला सरपंचों से वन टू वन चर्चा की. दूर- दूर से पहुंचे हजारों की तादात में ग्रामीणों को पेसा एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. नगरवासियों की मांग पर सीएम ने शहपुरा नगर के मुख्य सड़क पर डिवाइडर एवं सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा भी की.
.
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Mp news
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल