सागर ज़िला सागर ही बन गया लगता है. लगातार मूसलाधार
के कारण हर तरफ पानी भर गया है. गली-बस्ती से लेकर स्कूल-अस्पताल और सरकारी दफ़्तरों तक में पानी भर गया है. पूरा ज़िला जलमग्न है और जनजीवन अस्त व्यस्त. रहली-बीना-देवरी में 18 घंटे लगातार बारिश हुई. इससे रहली मर सुनार नही ख़तरे के निशान से ऊपर बहने लगी. नदी के किनारे बने घरों को खाली कराया गया.
रहली का नज़ारा स्विमिंग पूल जैसा लग रहा है. यहां बीएसएनएल के दफ़्तर में इतना पानी भर गया है कि ऑफिस के अंदर तैरकर ही जा सकते हैं. छात्रावास भी लबालब है और बच्चे परेशान. हर साल छात्रावास में यही हाल होता है. यहां रहने वाले बच्चे-बच्चियां इसी परेशानी से गुज़रते हैं.
देवरी में सुखचैन नदी बीच शहर में से बहती है. भारी बारिश के बाद अब वो भी उफान पर है. कई घरों और कॉलोनियो में पानी भरा है. पूरा इलाका जलमग्न है. बीना में सुबह से भारी बारिश शुरू हो गयी थी. इससे वॉर्डो में पानी भर गया है. पिछले हफ्ते यहां हालात इतने बिगड़ गए थे कि
से घिरे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा था. करीब डेढ़ दर्जन लोग तीन अलग- अलग स्थानों पर फंस गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 24, 2018, 17:59 IST