भीषण सड़क हादसे में आरक्षक की पत्नी और 3 बच्चियों सहित मौत

आरक्षक की परिवार सहित मौत
सप्रे सागर में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. लौटते वक्त ये हादसा हो गया.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: June 18, 2019, 12:40 PM IST
गुना में एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक सुभाष सप्रे उनकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गयी. ये दुर्घटना खुरई के नज़दीक हुई. आरक्षक अपने परिवार सहित एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. सप्रे चाचौडा के SDOP कार्यालय में पदस्थ थे.
शादी से लौट रहा था परिवार-गुना सागर रोड पर भीषण सड़क हादसे में आरक्षक सुभाष सप्रे नहीं रहे. उनके साथ उनकी पत्नी और तीनों बच्चियों की भी मौत हो गयी. सुभाष सप्रे और उनका परिवार कार में सवार थे. खुरई बायपास पर उनकी कार सड़क पर खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकरायी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
चाचौड़ा में थी पोस्टिंग- आरक्षक सुभाष सप्रे अपने परिवार के साथ गाड़ी नंबर MP08 CA 8466 में सवार थे. वो खुद ही कार चला रहे थे. सप्रे सागर में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. लौटते वक्त ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें-शपथ से पहले पिता कमलनाथ ने बेटे को दिया राजनीति का गुरुमंत्र
शादी से लौट रहा था परिवार-गुना सागर रोड पर भीषण सड़क हादसे में आरक्षक सुभाष सप्रे नहीं रहे. उनके साथ उनकी पत्नी और तीनों बच्चियों की भी मौत हो गयी. सुभाष सप्रे और उनका परिवार कार में सवार थे. खुरई बायपास पर उनकी कार सड़क पर खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकरायी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
चाचौड़ा में थी पोस्टिंग- आरक्षक सुभाष सप्रे अपने परिवार के साथ गाड़ी नंबर MP08 CA 8466 में सवार थे. वो खुद ही कार चला रहे थे. सप्रे सागर में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. लौटते वक्त ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें-शपथ से पहले पिता कमलनाथ ने बेटे को दिया राजनीति का गुरुमंत्र
- डॉक्टर्स की हड़ताल और कमलनाथ की 6 माही सरकार की चर्चा
- कांग्रेस ने कहा-कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति कर रहा है
- एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सLIVE कवरेज देखने के लिए क्लिक करें न्यूज18 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ लाइव टीवी