होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोला

प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोला

दबंगों की पिटाई से घायल महिला

दबंगों की पिटाई से घायल महिला

गुना जनपद के बरखेड़ी राम गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया.इन दलितों पर ...अधिक पढ़ें

    गुना जनपद के बरखेड़ी राम गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया.इन दलितों पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया जिसमें रामबाबू अहिरवार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.इससे तमाम दलित समुदाय में भारी रोष है. दरअसल दलित परिवार के लिए पीएम आवास आवंटित हुई थी जो दबंगों को नागवार गुजरी.अपने आशियाने को बनाने के लिए दलित जब ज़मीन की नापतौल कर रहे थे.आरोप है कि उसी वक्त गांव के नारायण यादव,मुकेश और कोमल यादव ने मिलकर इसका विरोध किया. दलित परिवार ने जब दबंगों की नहीं सुनी तो सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया.

    अरोपियों ने रामबाबू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया एवं बुजुर्ग पन्नालाल अहिरवार समेत परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. खूनी संघर्ष के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने गांव पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया. फोन करने बावजूद जब एम्बुलेंस गांव नहीं पहुंची तो पीड़ित परिवार को ट्रैक्टर में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. बहरहाल इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

    Tags: Guna News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें