धुरंदर सिंह ने 58 साल की उम्र में जीते 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल

धुरंदर सिंह ने 58 साल की उम्र में जीते 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी धुरंदर सिंह कनेश ने 58 साल की उम्र में अपने विभाग का नाम रोशन करते हुए 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: January 5, 2019, 2:23 PM IST
मध्यप्रदेश के गुना जिले में पदस्थ एक अधिकारी ऐसे हैं जो अपने नाम के अनुसार काम करने में यकीन रखते हैं, धुरंदर सिंह ये वो नाम है जो इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी धुरंदर सिंह कनेश ने 58 साल की उम्र में अपने विभाग का नाम रोशन करते हुए 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं
वहीं धुरंदर सिंह का चयन अब गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, 100 मीटर, 200 मीटर, हाई जंप एवं लाग जंप समेत ट्रिपल जंप में धुरंदर सिंह जी का कोई मुकाबला नहीं है. धुरंदर सिंह ने 58 साल की उम्र होने के बावजूद वन विभाग का नाम रोशन करते हुए 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं
वन संरक्षक कनेश ने भोपाल में आयोजित विभागीय VETERAN'S MEET में झंडे गाड़ दिए. उम्रदराज लेकिन जोश और जज्बे से लबरेज अधिकारी धुरंदर सिंह कनेश ने अपने जीवन काल मे कई मेडल एवं पुरस्कार अपने नाम किए. बता दें कि धुरंदर सिंह वर्ष 1982 में इंदौर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स टॉपर भी रहे हैं. बेहद निराले अंदाज में नौकरी करने वाले कनेश खिलाड़ी भावना को अपने जीवन में पूरी तरह से उतार चुके हैं, इसी कारण 58 साल की उम्र में कनेश बेहद स्वस्थ भी हैं.
( गुना से विकास की रिपोर्ट )यह भी देखें- VIDEO- गुना में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह भी देखें- VIDEO : इनसे मिलिए, ये हैं MR VOTEMAN, ज़रा सुनिए इनकी बात
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
यह भी पढ़ें-
वहीं धुरंदर सिंह का चयन अब गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, 100 मीटर, 200 मीटर, हाई जंप एवं लाग जंप समेत ट्रिपल जंप में धुरंदर सिंह जी का कोई मुकाबला नहीं है. धुरंदर सिंह ने 58 साल की उम्र होने के बावजूद वन विभाग का नाम रोशन करते हुए 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं
वन संरक्षक कनेश ने भोपाल में आयोजित विभागीय VETERAN'S MEET में झंडे गाड़ दिए. उम्रदराज लेकिन जोश और जज्बे से लबरेज अधिकारी धुरंदर सिंह कनेश ने अपने जीवन काल मे कई मेडल एवं पुरस्कार अपने नाम किए. बता दें कि धुरंदर सिंह वर्ष 1982 में इंदौर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स टॉपर भी रहे हैं. बेहद निराले अंदाज में नौकरी करने वाले कनेश खिलाड़ी भावना को अपने जीवन में पूरी तरह से उतार चुके हैं, इसी कारण 58 साल की उम्र में कनेश बेहद स्वस्थ भी हैं.
यह भी देखें- VIDEO : इनसे मिलिए, ये हैं MR VOTEMAN, ज़रा सुनिए इनकी बात
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
यह भी पढ़ें-