होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /युवक को सड़क पर घसीटा, महिलाओं ने किया लाठी-डंडों से हमला, इस अपराध की मिली तालिबानी सजा

युवक को सड़क पर घसीटा, महिलाओं ने किया लाठी-डंडों से हमला, इस अपराध की मिली तालिबानी सजा

Taliban punishment in MP: मध्य प्रदेश के गुना में एक परिवार ने छेड़खानी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी. उसे सड़क पर घसीटकर डंडों से मारा.

Taliban punishment in MP: मध्य प्रदेश के गुना में एक परिवार ने छेड़खानी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी. उसे सड़क पर घसीटकर डंडों से मारा.

Taliban punishment in MP: मध्य प्रदेश के गुना में शुक्रवार को तालिबानी सजा का नजारा दिखाई दिया. यहां एक व्यक्ति को उसके ...अधिक पढ़ें

गुना. गुना के नानाखेड़ी इलाके में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई. छेड़खानी के शक में लड़की के परिजनों ने शुक्रवार को युवक को रस्सियों से बांधकर सड़क पर घसीटा, फिर भीड़ ने युवक को लात-घूसों और लाठियों से बेरहमी से पीटा. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. भीड़ जब युवक पर लाठियां बरसा रही थी तब उसका मासूम  बेटा और पत्नी लोगों के सामने गिड़गिड़ाते हुए रहम की भीख मांग रहे थे. लेकिन, हमलावरों ने युवक को बेदम होने तक पीटा. इस दौरान सड़क पर तमाशाइयों की भीड़ पुलिस को खबर देने के बजाए बर्बरता का वीडियो बनाते रहे. कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 महिलाओं सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि गुना शहर के नानाखेड़ी इलाके में रहने वाले 30 साल के अजय धाकड़ की बेरहमी से पिटाई हुई. दरसअल नानाखेड़ी में साहू और धाकड़ परिवार आमने-सामने रहते हैं. शुक्रवार को अजय धाकड़ पर साहू परिवार ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया. कुछ देर बाद साहू परिवार भीड़ लेकर अजय के घर पहुंचा और उसे घर से बाहर निकाला. उसके हाथ-पैर बांधकर सड़क पर काफी दूर तक घसीटा और फिर लाठी-डंडों से हमले शुरू कर दिए. लड़की ने भी अजय के पैरों पर जमकर लाठियां बरसाईं.

परिवार गिड़गिड़ाता रहा

अजय को बचाने के लिए उसकी पत्नी और मासूम बेटा गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन लड़की के परिवार वाले नहीं माने. यहां तक कि महिलाओं ने अजय की पत्नी पर भी लाठियां बरसाईं. पिटाई से अजय गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. उसे बचाने के चक्कर में पत्नी भी घायल हो गई. आरोपियों के जाने के बाद अजय और उसकी पत्नी रीना धाकड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सड़क पर बर्बरता, लोग बनाते रहे वीडियो

गुना शहर के नानाखेड़ी इलाके में दिन दहाड़े युवक की बेरहमी से पिटाई होती रही. इस दौरान पुलिस तो नही पहुंची, लेकिन लोगों का हुजूम जमा हो गया. लोग तमाशाई बने रहे और इस घटना को मोबाइल में कैद करते दिखे. वीडियो वायरल हुई तो पुलिस जागी  और कार्रवाई की. कैंट पुलिस ने FIR दर्ज की. देर रात मारपीट करने वाली 2 महिलाओं सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Tags: Guna News, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें