गनीमत ये रही की रेलवे विभाग द्वारा बिजली सप्लाई बंद कर दी गई
मध्य प्रदेश के गुना जिले के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर उस वक्त खलबली मच गई जब रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन पर एक युवक चढ़ गया. मानसिक तौर पर दिव्यांग इस युवक ने बिजली के तारों पर लगभग आधा घंटे तक करतब दिखाया. हालांकि इस दौरान गनीमत ये रही की रेलवे विभाग द्वारा बिजली सप्लाई बंद कर दी गई नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
रुठियाई स्टेशन पर मानसिक रूप से दिव्यांग युवक ने सभी को हैरानी परेशानी में डाल दिया. बिना किसी डर के युवक बिजली के खम्बे पर चढ़ गया और बीच रेलवे ट्रैक पर हाईटेंशन लाइन पर झूलता रहा मानो कोई सर्कस चल रहा हो. लोगों ने युवक को नीचे उतारने की लाख कोशिश की, लेकिन युवक ने किसी की एक न सुनी.
इस पूरे मामले ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि बहुत आसानी से युवक लाइन पर चढ़ गया.
ये भी पढ़ें-
गैंगरेप पीड़ित बच्ची की आईसीयू में फोटो खींच रही थी नर्स, तुरंत हुई गिरफ्तार
हाईकोर्ट ने एमपी सरकार से पूछा, रेप की घटनाएं रोकने के लिए क्या किया?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Guna News, Madhya pradesh news