होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /गुना में शिकारियों ने की 3 पुलिसवालों की हत्या : तत्कालीन आरोन थाना प्रभारी विनोद राठौर बर्खास्त

गुना में शिकारियों ने की 3 पुलिसवालों की हत्या : तत्कालीन आरोन थाना प्रभारी विनोद राठौर बर्खास्त

गुना जिले के आरोन में बीते साल 22 मई को शिकारियों ने तीन पुलिस वालों की हत्या कर दी थी.

गुना जिले के आरोन में बीते साल 22 मई को शिकारियों ने तीन पुलिस वालों की हत्या कर दी थी.

Guna : ये मामला गुना के जंगलों में हो रहे शिकार और जंगलों की अवैध कटाई का है. शिकारियों को पकड़ने गयी आरोन पुलिस पर 14 ...अधिक पढ़ें

गुना. गुना जिले के आरोन क्षेत्र में पिछले साल शिकारियों के हाथों तीन पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद राठौर को बर्खास्त कर दिया गया है. ग्वालियर संभाग के आईजी के आदेश पर राठौर बर्खास्त किए गए. जांच में वो दोषी पाए गए थे.

घटना बीते साल 14 मई 2022 की है. गुना जिले के आरोन इलाके में देर रात आधा दर्जन से अधिक शिकारी बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इस मामले की तत्कालीन थाना प्रभारी सहित तत्कालीन एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश की थी. इस केस में बाद में 3 आरोपियों को भी मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया गया था. शार्ट एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी थी.

आईजी और एसपी पर हुई थी कार्रवाई
इस पूरे मामले की जांच गुना कलेक्टर को सौंपी गई थी. इसके बाद तत्कालीन ग्वालियर आई जी को मुख्यमंत्री ने पद से हटा दिया था और गुना एसपी का भी कुछ दिनों बाद जांच के बाद तबादला कर दिया गया था. अब इस पूरे मामले की जांच पूरी हो चुकी है. अपर कलेक्टर आदित्य सिंह तोमर ने जांच पूरी कर उच्च अधिकारियों को एवं सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. उसके बाद आज इस पूरे घटनाक्रम में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोन के तत्कालीन थाना प्रभारी रहे विनोद राठौर को ग्वालियर आईजी डी श्रीनिवास राव ने बर्खास्त कर दिया  है.

ये मामला गुना के जंगलों में हो रहे शिकार और जंगलों की अवैध कटाई का है. शिकारियों को पकड़ने गयी आरोन पुलिस पर 14 मई 2022 को शिकारियों ने हमला कर दिया था. इसमें तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी थी. यह मामला पूरे मध्यप्रदेश की सुर्खियां बन गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस भी हरकत में आई थी और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाए गए थे. कई आरोपियों के एनकाउंटर जंगल में पुलिस टीम ने किए थे.

Tags: Guna News, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें