होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सड़क हादसे में शाजापुर CEO और ड्राइवर की मौत, मवेशी बचाने के दौरान पलटी कार

सड़क हादसे में शाजापुर CEO और ड्राइवर की मौत, मवेशी बचाने के दौरान पलटी कार

गुना में कार एक्सीडेंट

गुना में कार एक्सीडेंट

टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि शर्मा औऱ उनके ड्राइवर जीतेन्द्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम ...अधिक पढ़ें

    गुना में एक भीषण सड़क हादसे (accident)में जनपद CEO  पुरुषोत्तम शर्मा की मौत (death) हो गयी. इस हादसे में उनका ड्राइवर भी मारा गया. शर्मा फिलहाल शाजापुर में पदस्थ थे.

    गुना के चाचौड़ा बायपास के नज़दीक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में जनपद CEO  पुरुषोत्तम शर्मा और उनके ड्राइवर दोनों की मौत हो गयी. शर्मा राखी मनाने गुना आए थे और अपनी पोस्टिंग पर शाजापुर लौट रहे थे. रास्ते में चाचौड़ा बायपास के पास गाड़ी के सामने अचानक कोई मवेशी आ गया. उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने तेज़ी से ब्रेक मारा लेकिन गाड़ी पर संतुलन खो बैठा. उनकी गाड़ी किनारे लगी रेलिंग से जा टकरायी और पलट गयी.

    टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि शर्मा औऱ उनके ड्राइवर जीतेन्द्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

    ये भी पढ़ें-बाढ़ में सेल्फी: कहीं आपकी भी ये आख़िरी फोटो ना बन जाए!

    Tags: Accident, Car accident, Guna district, Madhya pradesh news, Road accident

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें