UPSC Civil Services Final Result 2021 : विशाल धाकड़ ने 39 रैंक हासिल की है.
विजय जोगी.
गुना. यूपीएससी 2021 परीक्षा ने बेहतरीन परिणाम दिए. इनमें से कुछ मिसाल बन गए. इन्हीं में से है गुना के विशाल धाकड़ की कहानी. पिता की मोटर वाइंडिंग की छोटी सी दुकान है. पिता की तपस्या और बच्चों की मेहनत इस घर में खुशी और गौरव के पल लायी है. गुना में मोटर वाइंडिंग का व्यवसाय करने वाले कमल सिंह धाकड़ ने अपनी मेहनत और ईमानदारी की गाढ़ी कमाई से अपने दो बच्चों को सम्मानजनक पदों तक पहुंचाने में सफलता पायी है. इसी व्यवसाय की दम पर सबसे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाया और अब उनके बेटे विशाल धाकड़ ने यूपीएससी 2021 परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल की.
खून पसीने की मेहनत ने दिया बड़ा सुख
गुना जिले के रहने वाले विशाल धाकड़ ने UPSC 2021 सिविल सर्विसेज परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल की. ये सिर्फ उनका नहीं बल्कि उनके पिता का भी सपना था. मोटर वाइंडिंग की छोटी सी दुकान चलाने वाले उनके पिता कमल सिंह धाकड़ ने बेटे को आईएएस अफसर बनाने का सपना देखा था जो अब साकार हुआ है. पिता ने कड़ी मेहनत और ईमानदारी से पैसा कमा कर बेटे की पढ़ाई में लगाया तो वही बेटे ने भी लगन मेहनत से पढ़ाई कर पिता की उम्मीद को पूरा किया. रिजल्ट आया तो पूरा शहर झूम उठा. लोग उनकी दुकान पर पहुंच कर बधाइयां देने लगे.
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…
बेटे के रिजल्ट से खुश पिता कमल सिंह धाकड़ ने मीडिया से कहा मन में विश्वास हो तो सब कुछ संभव है. मैं खेती करके घर परिवार चलाता था और मोटर वाइंडिंग की दुकान से पैसा कमा कर बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाता था. आज मेरी तपस्या सफल हुई है. खुशी इस बात की भी है कि यह हमारी दूसरी सफलता है. इससे पहले वो बड़ी बेटी को भी पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बना चुके हैं. वो कहते हैं महज एक मोटर वाइंडिंग की दुकान से 2 बच्चों को इन ऊंचाइयों तक पहुंचाना आसान नहीं था.
ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने हासिल की चौथी रैंक, पढ़ें सफलता की कहानी
बधाई देने वालों का तांता
विशाल की ये सफलता विशाल है. रिजल्ट आते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. लोग पिता की दुकान पर ही बधाई देने आने लगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफल प्रदेश के सभी युवाओं को उनकी इस सफलता के लिए बधाई और शुभ कामनाएं दी हैं. उन्हें प्रदेश का गौरव बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Guna News, Upsc exam 2021, Upsc exam result, Upsc topper
90 के दशक में टीवी 'क्वीन' कहलाती थीं ये 5 एक्ट्रेस, छोटे पर्दे पर करती थीं राज, जानें अब क्या करती हैं काम
25 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी फेमस एक्ट्रेस? खरीदा 70 करोड़ का घर, पति-बच्चों संग मुंबई हुईं शिफ्ट
भारत में किसका है सबसे महंगा तलाक, क्या आपको पता है? 380 करोड़ रुपये देने के बाद टूटा था रिश्ता