ग्वालियर. ग्वालियर में भोपाल की एक युवती गैंगरेप का शिकार हुई है. 22 साल की लड़की अपनी सहेली से मिलने ग्वालियर आई थी. गणतंत्र दिवस की शाम युवती को उसकी सहेली होटल रिवाज में पार्टी में लेकर गई थी. वह युवती को होटल के एक रूम में छोड़कर चली गई. होटल में पार्टी मनाने वाले दो युवकों ने उसे 3 घंटे तक बंधक बनाया और गैंगरेप किया.
जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद किसी तरह से युवती होटल से निकली और पुलिस से शिकायत की. उसने पुलिस को कहा कि वह मन्नतें करती रही, लेकिन लड़कों ने उसे नहीं छोड़ा. पुलिस ने दो युवकों पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. उधर पुलिस पीड़िता की सहेली घर पर पहुंची तो वो ताला लगाकर फरार हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
सहेली से मिलने गई थी पीड़िता
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की भोपाल के निशातपुरा की रहने वाली है. वह 7 जनवरी को ग्वालियर के महलगांव इलाके में रहने वाली अपनी सहेली के घर आई थी. 26 जनवरी की शाम पर युवती को उसकी सहेली सिटी सेंटर स्थित रिवाज होटल में आयोजित पार्टी में ले गई थी. होटल में आठ- दस लड़के जश्न मना रहे थे.
आरोपी ने दी हत्या की धमकी
युवती को होटल के एक कमरे में छोड़कर सहेली अपने दोस्तों से मिलने चली गई. सहेली के जाते ही युवती के कमरे में लोकेश साहू नाम का युवक आया उसने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. युवती को हत्या की धमकी देकर लोकेश ने रेप किया. रेप के बाद लोकेश बाहर निकल गया, उसके बाद दूसरा युवक कमरे में आया. उसने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया.
2 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस
आरोपियों के चंगुल से निकलने के बाद युवती थाने पहुंची. उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया है. युवती के बयान के बाद पुलिस तुरंत सहेली की तलाश में सिंधिया नगर पहुंची. लेकिन सहेली के घर ताला लगा हुआ था. इस मामले में एसपी अमित सांघी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों के साथ ही पीड़िता की सहेली की खोजबीन की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Mp news