Gwalior News: ग्वालियर नगर निगम ने ममता को शादीशुदा बताकर नौकरी का आवेदन खारिज कर दिया था.
ग्वालियर. मध्य प्रदेश में सरकार ने हाल ही में अनुकंपा नियुक्ति के नियम में बड़ा बदलाव किया है. इसमें अब बेटी और बहू भी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार होंगी. लेकिन ग्वालियर में एक बेटी अनुकंपा नियुक्ति से नौकरी पाने के लिए 12 साल से लड़ाई लड़ रही है. उसे पहले पति ने छोड़ दिया फिर मां भी चल बसी. मां की जगह अनुकंपा नौकरी पाने के लिए बेटी ने नगर निगम के चक्कर लगाए, लेकिन नियमों का हवाला देकर उसे नौकरी देने से इंकार कर दिया गया. अब मामला कोर्ट में है.
ग्वालियर के भैरव संथरे इलाके में रहने वाली ममता बाथम की आंखों से छलकते आंसू उसकी दुखद दास्तान को बयां कर रहे हैं. ममता को उसके पति ने छोड़ दिया था. इसलिए वो मां के साथ रहती थी. ममता की मां नारायणी देवी नगर निगम ग्वालियर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थीं. 6 सितंबर 2011 को नौकरी के दौरान ही उनकी मौत हो गई. बीमार होने के दौरान ही नारायणी देवी ने उसे विधिवत रूप से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, क्योंकि उनका कोई बेटा नहीं था.
नौकरी के लिए कोर्ट में लगाई गुहार
मां मौत के बाद बेटी ममता ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए नगर निगम में आवेदन दिया, लेकिन उसे शादीशुदा बताते हुए आवेदन को खारिज कर दिया गया. इसके बाद वह लोगों के घरों में छोटा-मोटा काम करके अपना पेट पालने लगी. नगर निगम से नौकरी का आवेदन खारिज हो जाने के बाद ममता एक वकील के जरिए अपनी नौकरी के लिए हाईकोर्ट पहुंची. ग्वालियर हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है.
अब ममता को मिल सकती है नौकरी
हाईकोर्ट ने भी सुनवाई में नगर निगम को डायरेक्शन दिया था कि ममता का तलाक हो चुका था. वह अपनी मां नारायणी देवी पर ही आश्रित थी और उन्होंने ममता को अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया था. लिहाजा ममता के नियुक्ति आवेदन पर नगर निगम विचार करे. हालांकि हाल ही में सरकार ने अब अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में संशोधन किया है, इसके तहत अब विवाहित पुत्रियां भी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार होंगी.
.
Tags: Gwalior news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध