होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /चर्चा में कांग्रेस नेता की बेटी की शादी का कार्ड, भगवान की जगह कांशीराम की फोटो और...

चर्चा में कांग्रेस नेता की बेटी की शादी का कार्ड, भगवान की जगह कांशीराम की फोटो और...

निधि की शादी कोई मुहूर्त देखकर नहीं बल्कि रविदास जयंती पर हो रही है.

निधि की शादी कोई मुहूर्त देखकर नहीं बल्कि रविदास जयंती पर हो रही है.

निधि की शादी के कार्ड पर कोई धार्मिक चिन्ह या चित्र नहीं है. बल्कि सबसे ऊपर संत रविदास, छत्रपति शाहू जी महाराज, भगवान ब ...अधिक पढ़ें

ग्वालियर. कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया फिर चर्चा में हैं. इस बार ये चर्चा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है. घर में मांगलिक कार्यक्रम है. बरैया की बेटी की शादी है. शादी का कार्ड उन्होंने संविधान की रक्षा की थीम पर तैयार किया है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस नेता की बेटी का शादी का कार्ड चर्चा में है. संविधान बचाने के संकल्प की थीम पर बना वैवाहिक आमंत्रण पत्र नारों से भरा है. शादी में आने वाले लोगों को संविधान की रक्षा का संकल्प और संविधान की प्रति भेंट की जाएगी. 5 फरवरी को होने वाले इस विवाह समारोह में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

संविधान की रक्षा का संकल्प
कभी बसपा सुप्रीमो कांशीराम के निकट सहयोगी रहे इंजीनियर फूलसिंह बरैया अब कांग्रेस में हैं. 5 फरवरी को उनकी बेटी निधि की ग्वालियर में शादी है. इस संमारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश के अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ग्वालियर पहुंच रहे हैं. यह विवाह समारोह उन्होंने कोई मुहूर्त देखकर नहीं बल्कि संत रविदास जयंती पर रखा है. इस जयंती उत्सव में ही उनकी बेटी निधि और नीरज वर्मा एक दूसरे को पति – पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे. इनकी शादी का कार्ड बेहद सुर्खियों में बना है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का मिशन 2023 : सिंधिया के इलाके में कमलनाथ का शक्ति प्रदर्शन, रविदास जयंती पर भरेंगे चुनावी हुंकार

2 पूर्व सीएम होंगे शामिल
निधि की शादी के कार्ड पर कोई धार्मिक चिन्ह या चित्र नहीं है. बल्कि सबसे ऊपर संत रविदास, छत्रपति शाहू जी महाराज, भगवान बुद्ध , महात्मा फुले, बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम के चित्र हैं. आमंत्रण पत्र को संकल्प और संघर्ष पत्र के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

3 संकल्प
कार्ड में ऊपर ही तीन संकल्प भी लिखे हैं.
– भारत का संविधान बचाना है
-भारत का लोकतंत्र बचाना है.
-नागरिकों के हक और अधिकार बचाना हैं
कार्ड में कहा गया है सब इस संकल्प पर कायम रहेंगे तभी देश बचेगा. शादी के दौरान लोगों को संविधान की रक्षा की शपथ भी दिलाई जाएगी और संविधान की प्रति भेंट की जाएगी. इस शादी में शामिल होने के लिए MP के 2 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आ रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Gwalior news, Madhya Pradesh Congress, Marriage ceremony

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें