होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /OMG! किसने कहा ग्वालियर में नहीं उगता कश्मीर का केसर? इस घर की छत पर 1000 तरह के पौधे चर्चा में

OMG! किसने कहा ग्वालियर में नहीं उगता कश्मीर का केसर? इस घर की छत पर 1000 तरह के पौधे चर्चा में

X
इन

इन मनमोहक पेड़ पौधों को देखकर प्रसन्न हो जाएंगे आप

Gwalior News : गरिमा का टेरेस गार्डन बेहद यूनिक है. इनके गार्डन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ग्वालियर के एनवायरमेंट मे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विजय राठौड़

ग्वालियर: शहर की घनी आबादी क्षेत्र में रहने वाली डॉ. गरिमा वैश्य ने अपने घर की छत पर ही एक गार्डन बनाकर प्रकृति प्रेम की एक मिसाल पेश की है.उनके इस प्रयास की सराहना लोग ही नहीं बल्कि अधिकारी भी कर रहे हैं. दरअसल डॉक्टर गरिमा ने अपने घर की छत को एक मिनी विलेज का लुक देने का प्रयास किया है, जिसमें क्राफ्ट द्वारा ग्रास लगाई गई है. साथ ही शोपीस भी रखे हैं, जिन्हें देखने में बिल्कुल गांव जैसा माहौल लगता है. इतना ही नहीं आसपास ग्रामीण अंचल में होने वाले फूल और सब्जी वाले आदि पौधे भी लगाए हैं.

गरिमा ने बताया कि यह शुरुआत उनके माता-पिता ने की थी. उन्हीं से प्रेरणा लेकर बीते 15 वर्षों से वह पेड़ पौधे लगा रही हैं और उनकी देखभाल भी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि छत पर पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना आसान होता है, लेकिन गमलों में पौधे लगाकर देखभाल करना बेहद कठिन है. इनकी देखभाल विशेष ढंग से करनी होती है क्योंकि थोड़ी सी असावधानी से भी पौधा खराब हो सकता है.

कैसे करनी होती है प्लांट्स की देखभाल?

गरिमा ने बताया “जिस तरह हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, उन्हें समय पर खिलाते हैं, पानी पिलाते हैं, उन्हें तैयार करते हैं, उनके बाल संभालते हैं… कुल मिलाकर ठीक उसी तरह मैं अपने पौधों की देखभाल करती हूं. यही कारण है कि मैंने घर का हर कोना अपने बच्चों से भर रखा है.” वह प्रतिदिन कटिंग, सेटिंग, उनकी सिंचाई, निराई, गुड़ाई सभी समय पर करती हैं.

कैसे उगाया केसर का पौधा?

गरिमा ने बताया कि लगभग 1000 से अधिक पौधे उनके गार्डन की शोभा बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास सीजनल पौधों के अलावा कई बड़े पेड़ भी हैं. इतना ही नहीं उनके यहां फ्लावर प्लांट, सीजनल सब्जी प्लांट, स्ट्रॉबेरी प्लांट, वाटर प्लांट और 1000 तरह के विशेष पौधे भी उनके इस गार्डन में हैं.

उनके गार्डन में केसर के पौधे सभी को हैरान करते हैं. इन पौधों के बारे में गरिमा ने कहा यह इतना मुश्किल भी नहीं है. थोड़ी सी विशेष देखभाल और समय पर खाद पानी देने से यह कार्य आसानी से हो सकता है.

Tags: Gwalior news, Plantation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें