Shivraj Minister Video: ग्वालियर मैराथन पुरस्कार समारोह के दौरान मंच पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह का नया कारनामा इन दिनों सुर्खियों में है.
ग्वालियर. अपने अटपटे अंदाज और अजीब हरकतों से चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री फिर सुर्खियों में हैं. शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीते दिनों चर्चा में आने की वजह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने. दरअसल, ग्वालियर मैराथन मैदान में प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों पर गिर पड़े. तोमर ने सिंधिया के पैरों में गिरकर उन्हें दंडवत प्रणाम किया. मैराथन मैदान पर यह दृश्य देखकर मंच पर मौजूद अन्य लोग हैरान रह गए. मंच पर उस समय बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी भी मौजूद थीं, वह भी मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के इस अटपटे दंडवत प्रणाम की मुद्रा देख भौचक रह गईं.
सियासी गलियारों से लेकर सामाजिक जीवन में अजब-गजब अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की यह हरकत नई नहीं है. वे पहले भी इस तरह के करतब करते नजर आए हैं. बीते शुक्रवार को ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उन्हें दंडवत प्रणाम करता देख एक बार फिर मध्य प्रदेश में ‘सिंधिया लॉबी’ की मजबूती सबके सामने आई. एमएलबी ग्राउंड पर पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, एक्ट्रेस महिमा चौधरी मौजूद थीं. उसी दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पीछे से पहुंचे और दोनों के बीच से निकलते हुए एकदम सिंधिया के पैरों पर गिर पड़े. सिंधिया के पैरों में अपना सिर रखकर दंडवत प्रणाम किया. बदले में सिंधिया ने प्रद्युम्न सिंह को उठाकर गले लगा लिया. यह घटनाक्रम देखकर एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी हैरान रह गईं. ऊर्जा मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महाराज सिंधिया के पैरों में दंडवत प्रणाम
प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ है वो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में सिर रखकर दंडवत प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया, फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी सहित तमाम लोग खड़े हैं. उसी दौरान पीछे से तोमर आते हैं, घुटनों के बल बैठ कर अपना सिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में रखते हैं और उन्हें प्रणाम करते हैं. प्रद्युम्न का यह अंदाज देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें उठाया और गले से लगा लिया.
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया को दंडवत प्रणाम किया.. प्रदुम्न सिंह को गले लगाया।मंत्री प्रदुम्न ने कहा “इस उम्र में भी सिंधिया जी ने 12 किलोमीटर की दौड़ धावकों के साथ दौड़े। मैं उन्हें दिल से प्रणाम करता हूं,– सुशील कौशिक, News18 ग्वालियर pic.twitter.com/p8xYs1dzYZ
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) March 10, 2023
एक्ट्रेस रह गईं हैरान
MLB ग्राउंड पर आयोजित मैराथन के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान हुए इस वाकए को देखकर फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी हैरान रह गईं. मैराथन में मंच पर सिंधिया के साथ अतिथि के रूप में महिमा चौधरी भी खड़ी थीं. महिमा चौधरी ने जब प्रद्युम्न सिंह तोमर की तारीफ पूछी तो सिंधिया ने महिमा को बताया कि यह एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हैं. इन्हें जनता प्रेम करती है और यह हम से प्रेम करते हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस उम्र में भी 12 किलोमीटर दौड़ कर जो संदेश दिया है उसके लिए मैंने उन्हें दिल से नमन किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Gwalior news, Jyotiraditya Scindia, Madhya pradesh news