मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में महिला चिल्ला-चिल्लाकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाती देखी जा रही है. परेशान महिला कह रही हैं कि ये देश पाकिस्तान से भी बदतर हो गया है. साथ ही वह नगर निगम से कुछ दिनों की मोहलत मांगती नजर आ रही है.
मामला ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना के आसपास का है जहां करीब 200 मीटर की परिधि में बने मकानों को तोड़ने के विरोध में एक महिला गुस्से में आ गई. इस दौरान महिला नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोशित होकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रही है.
यह महिला इस एरिया में बतौर किराएदार रहती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नगर निगम की जेसीबी मकान को गिराने आई तो वह महिला कर्मियों से दो दिन की मोहलत मांगती नजर आई.
इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर कार्रवाई शुरू करने की बात कही तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी.
ये भी पढ़ें-
ये है एमपी का सबसे बड़ा हिल स्टेशन, छावनी परिषद के चुनाव में उमड़े मतदाता
पांच साल की बच्ची से रेप, थाने ने नहीं सुनी तो मां ने लगाई पीएम मोदी से गुहार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti government protests, Gwalior news, Pakistan