Gwalior News Today. मिर्ची बाबा सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने जा रहे थे. उसी दौरान उन पर हमला किया गया.
ग्वालियर/ मुरैना. मिर्ची बाबा की फिर पिटाई हो गयी. कुछ अज्ञात लोगों ने मुरैना बैरियर के पास उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और फिर बाबा सहित उनके चेलों के साथ मारपीट कर दी. मिर्ची बाबा सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने ग्वालियर आ रहे थे. मिर्ची बाबा पर ग्वालियर चंबल अंचल में ये तीसरा हमला है. मिर्ची बाबा ने पूर्व घोषणा के तहत हाईवे पर चक्काजाम की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें गाड़ी में डालकर ले गई. मिर्ची बाबा पर हमले को कांग्रेस ने भाजपा का षडयंत्र बताया है.
हमले के बाद मिर्ची बाबा मुरैना के कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के घर पहुंचे और फिर जमकर रोए. बाबा ने बताया कि मुरैना-ग्वालियर हाईवे पर गुंडों ने मेरी गाड़ी रोक ली और उनके साथ मारपीट की गयी. बाबा का ये भी आरोप है कि उन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गयी. बाबा ने कहा कुछ लोगों ने उन्हे बचाया. हमलावर उनके तीन फोन लेकर भाग निकले, उनके चेले की एक आंख फूट गई है. बाबा ने कहा कोई कितने भी हमले मुझ पर करवाए मैं गौ माता के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. बाबा ने आरोप लगाया कि गौ माता की आवाज उठाने पर कट्टे और रिवॉल्वर लेकर आए बदमाशों ने उन पर हमला किया है.
मिर्ची बाबा ने 2 दिन पहले मुरैना की देवरी गौशाला के पास हाईवे पर चक्काजाम और सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन का ऐलान किया था. लेकिन चक्काजाम से पहले ही पुलिस ने बाबा को उठा लिया और अपनी गाड़ी में डालकर ले गयी. मिर्ची बाबा पर हमले को कांग्रेस ने BJP का षड्यंत्र बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Madhya pradesh latest news