Gwalior News: ग्वालियर में ससुर के लिए स्ट्रेचर नहीं मिली तो बहू उन्हें चादर पर घसीट ले गई. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. (Photo-News18)
ग्वालियर. मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं कितनी बदहाल हैं, इसकी जीती-जागती तस्वीर सामने आई है. दिल को झकझोर देने वाली यह तस्वीर शनिवार को ग्वालियर से सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग को स्ट्रेचर नहीं मिली तो मजबूर बहू उन्हें चादर पर घसीटकर ले गई. यह वाकया ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के एक हजार बिस्तर के नए अस्पताल का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, ग्वालियर के सूबे की गोठ में रहने वाले श्री कृष्ण ओझा का साईकिल से गिरने पर पैर फ्रैक्चर हो गया था. शुक्रवार को बुजुर्ग श्रीकृष्ण को उनकी बहू डॉक्टर को दिखाने अस्पताल लाई थी. लेकिन, जब वहां स्ट्रेचर नहीं मिली तो बहू ने जुगाड़ से स्ट्रेचर बनाया. वह ससुर को चादर पर बैठाकर खींच ले गई. इस बीच किसी ने महिला की इस हालत की मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ली.
ग्वालियर
स्ट्रेचर नहीं मिला तो बुजुर्ग को बहू चादर बैठा घसीट कर ले गई
जयारोग्य अस्पताल समूह के हजार बिस्तर के नए अस्पताल की घटना
स्ट्रैचर नही मिलने पर मजबूरी में बहु ने ससुर को बमुश्किल अस्पताल पहुंचाया
घटना का वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/eiC4AxGioc— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) March 25, 2023
लापरवाहों के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीन
एक हजार बिस्तर के अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने के चलते परेशान बहू का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. लोगों ने इस वीडियो को लेकर प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अक्षय निगम ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कर लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीन ने कहा कि ऐसी तस्वीर नहीं आनी चाहिए, क्योंकि 1000 बिस्तर के अस्पताल में 60 से ज्यादा स्ट्रेचर उपलब्ध हैं. यह सभी स्ट्रेचर अलग-अलग डिपार्टमेंट को दिए गए. इनमें से 10 स्ट्रेचर की व्यवस्था मुख्य गेट पर भी की गई है.
कई बार मरीज के परिजन व्यवस्था समझ नहीं पाते- डॉ. निगम
डीन डॉ. निगम ने बताया कि गांव और आसपास के क्षेत्र से मरीज आते हैं. वह कैंपस के रास्ते को और व्यवस्थाओं को नहीं समझ पाते हैं. इसलिए जल्दबाजी में इस तरह के कदम उठाते हैं जो स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर को खराब करते हैं. उन्होंने बताया कि सेवा भारती के माध्यम से सहायता केंद्र खोला गया है. जल्द ही मरीजों और उनके अटेंडरों की सहायता के लिए अब डिस्प्ले बोर्ड के साथ एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है, ताकि वह अस्पताल की व्यवस्थाओं का सही ढंग से लाभ ले सकें.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
हॉलीवुड या साउथ नहीं... कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं ये 8 पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं गदर
PHOTOS: किलाउआ ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, चारों तरफ धुआं और आग की बौछारें
PHOTOS: इंतजार खत्म! जम्मू में आज से करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, अमित शाह करेंगे मंदिर का उद्घाटन, जानें खासियत