रिपोर्ट: विजय राठौड़
ग्वालियर. आयुर्वेदिक कॉलेज ग्वालियर का जल्द ही रिनोवेशन किया जाएगा. कॉलेज की कार्यकारिणी समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कॉलेज का रिनोवेशन कर इसे नया रूप दिया जाएगा. साथ ही, कई अन्य बदलाव किए जाएंगे. प्राचार्य डॉ. महेश कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज की बिल्डिंग सन 1956 की है जो काफी पुरानी हो चुकी है. कई कक्षाओं को काफी मरम्मत की आवश्यकता है. कार्यकारिणी ने कॉलेज के रिनोवेशन के लिए 2 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. जल्द ही इसके लिए गवर्नमेंट की निर्माण अथॉरिटियों से संपर्क कर उनसे प्रस्ताव लिए जाएंगे. उसके बाद रिनोवेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
प्राचार्य डॉ. शर्मा ने बताया यदि कॉलेज के रिनोवेशन का काम बजट से ऊपर जाता है तो उसके लिए हम अगले वित्तीय वर्ष में प्रावधान करवाएंगे. लेकिन कॉलेज के रिनोवेशन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. साथ ही, कॉलेज में फायर सेफ्टी सिस्टम भी लगाया जाएगा. शरीर रचना विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए शवोछेदन कक्ष का भी निर्माण होगा और कैंटीन तैयार करवाई जाएगी.
डॉ. शर्मा ने बताया वर्तमान में कॉलेज में 300 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और कॉलेज के पास फिलहाल जो पुस्तकालय है वह बड़ा तो है, लेकिन प्राचीन पद्धति पर आधारित है. लाइब्रेरी में लगभग 15000 से भी अधिक पुस्तकें हैं. नवीन रूप देने के लिए ई लाइब्रेरी खोली जाएगी. सभी पुस्तकों को डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट किया जाएगा. इसके लिए कंप्यूटर आदि की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि छात्र छात्राएं यहां आकर पढ़ाई कर सकें.
इन कंप्यूटर्स का लॉगइन आईडी और पासवर्ड लाइब्रेरियन के पास रहेगा. इसके अलावा ऑनलाइन उपलब्ध कुछ सब्सक्रिप्शन भी छात्र छात्राओं के लिए यहां उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि छात्र छात्राओं को आवश्यक अध्ययन सामग्री के लिए भटकना न पड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Building, Gwalior news