विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा है कि कांग्रेस की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश भाजपा (BJP) के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) ने कांग्रेस (Congress) पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कांग्रेस नेताओं को पता ही नहीं उनके दल में कौन है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कांग्रेस का कभी सदस्यता अभियान चलता है? अधिवेशन होता है? भाजपा अपने संविधान के मुताबिक पार्टी और संगठन को सुचारू से लगातार चला रही है. कांग्रेस भाजपा से सवाल पूछे इसका कोई तर्क नहीं है. भाजपा में जनाधार वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की घर वापसी हुई है. उनकी दादी, पिता भाजपा के थे, स्वाभाविक था ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा के ही हैं. सिंधिया के समर्थक भी उनके साथ ही भाजपा में आ गए हैं.
सहस्त्रबुद्धे ने कांग्रेस के संगठन पर उठाए सवाल
सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को लेकर कांग्रेस जो भी सवाल उठा रही है, उनको यह भी समझना चाहिए कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण ही यह लोग कांग्रेस में थे. जब सिंधिया नही हैं तो समर्थकों का कांग्रेस में रहने का कोई कारण नही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Jyotiraditya Sindhiya, Madhya pradesh news, Vinay Sahasrabuddhe
Vintage and Classic Cars: मेवाड़ के पूर्व राजघराने का कार क्लेक्शन, रोल्स-रॉयस समेत हैं ये कारें, PHOTOS
PHOTOS: प्रेमी के सामने वीडियो कॉल पर LIVE 'अग्निपरीक्षा', ट्यूशन टीचर गर्ल की हैरान करनेवाली कहानी
बेहद खूबसूरत है दिनेश लाल निरहुआ संग कर काम चुकी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, देखिए PHOTOS