होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Chaitra Navratri 2023: गुफा में सजा है माता का दरबार...यहां करिए वैष्णो देवी के दर्शन

Chaitra Navratri 2023: गुफा में सजा है माता का दरबार...यहां करिए वैष्णो देवी के दर्शन

X
ग्वालियर

ग्वालियर में सजा माता वैष्णो का दिव्य दरबार

Gwalior News: अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं और कटरा स्थित मां के मंदिर में नहीं पहुंच पा रहे हैं. तो आ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विजय राठौड़

ग्वालियर: जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने की लालसा सभी को होती है. लेकिन कई बार कुछ भक्त परिस्थितियों की वजह से माता के दर्शन के लिए नहीं जा पाते. यदि आप भी किसी वजह से माता के दर्शन के लिए जम्मू नहीं जा पा रहे हैं तो निराश न हों. ग्वालियर में भी मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. यहां आपको जम्मू कटरा स्थित मां वैष्णो के दरबार जैसा ही अनुभव होगा. इतना ही नहीं पुजारी की मानें तो माता मंदिर परिसर में लगे वृक्ष पर चुनरी बांधने से आपकी हर मुराद पूरी होगी.

ग्वालियर के झांसी रोड पर बने मां वैष्णो के धाम में माता का दरबार सजा है. यहां लोग माता के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. यहां आए श्रद्धालुओं को सबसे पहले गुफा से होकर गुजरना होता है. इस गुफा में गुजरने पर ऐसा लगता है मानो अर्धकुमारी से होकर गुजर रहे हों. क्योंकि यहां भी लगभग घुटनों तक श्रद्धालुओं के पांव पानी में डूबे रहते हैं. इसके बाद जब श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचते हैं तो वहां माता रानी के दिव्य दर्शन होते हैं.

इसके बाद पुनः गुफा से ही होते हुए श्रद्धालु भैरव नाथ के मंदिर के पास पहुंचते हैं, जहां उनकी परिक्रमा पूरी होती है. इसके बाद वह बाबा भैरव नाथ के दर्शन करने के बाद पुनः गुफा में प्रवेश करते हैं और सीधे भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पहुंचते हैं, जहां भगवान के दर्शनों के बाद मंदिर प्रांगण में पहुंच जाते हैं.

41 साल पुराना है मंदिर
मंदिर के पुजारी महंत लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर को लगभग 41 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस मंदिर की स्थापना गुरु बदरू राम शर्मा ने की थी. महंत शर्मा के अनुसार गुरु को मां ने स्वप्न में आकर दर्शन देकर उन्हें इस पहाड़ी पर मंदिर की स्थापना करने को कहा था. उसी के बाद बद्री राम शर्मा ने सखिया विलास पहाड़ी पर माता की स्थापना की और मंदिर का निर्माण करवाया. मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह से जम्मू कटरा स्थित पहाड़ा वाली माता वैष्णो रानी के दरबार की तर्ज पर किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर ग्वालियर ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं और माता के दर्शन का लाभ लेते हैं .

पेड़ पर चुनरी बांधने से होती है मुराद पूरी
मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में एक विशाल वृक्ष है. जिसे गुरु महाराज ने स्वयं लगाया था. इस वृक्ष पर माता की कृपा है. मान्यता है कि इस पेड़ पर मन्नत मांगकर चुनरी बांधने से मनोकामना जरूर पूरी होती है.

Tags: Chaitra Navratri, Gwalior news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें