ग्वालियर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ग्वालियर. ग्वालियर के एक गेस्ट हाउस में रेप का मामला सामने आया है. महिला दिल्ली की रहने वाली है. उसने उत्तर प्रदेश के हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर पर रेप का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. महिला 32 साल की है और अफसर 25 साल का.
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहने वाली 32 साल की विवाहित महिला इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है. पति से अनबन के कारण उसका अलगाव हो गया है और वह अकेली ही दिल्ली में रहकर काम करती है. महिला का कहना है बीते साल मार्च में वो ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी. वो सिटी सेंटर के श्रद्धा सबुरी गेस्ट हाउस में ठहरी थी. यहां उसकी मुलाकात 25 साल के नितेश गुर्जर से हुई. भिंड के जमीदारा गांव का रहने वाला नितेश उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात है. कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
10 महीने तक लिव-इन में रखने के बाद शादी से मुकरा
महिला ने विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक नितेश ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने का भरोसा दिलाया था. इसी भरोसे की आड़ में नितेश ने उसे सिटी सेंटर के श्रद्धा सबुरी गेस्ट हाउस में रखा. महिला ने बताया कि एक मार्च 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक नितेश उसके साथ लिव-इन में रहा. इस दौरान नितेश ने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए. आखिर में नितेश ने उसे शादी करने से मना कर दिया. जब उसने विरोध किया तो नितेश ने उसके साथ मारपीट की.
यूपी के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तलाश में जुटी पुलिस
महिला की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपी नितेश गुर्जर के खिलाफ रेप और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है दिल्ली की रहने वाली विवाहित महिला ने शिकायत की थी. जिस पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी सामने आई है कि आरोपी उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात है. पुलिस की टीम अब आरोपी की तलाश में भिंड और उत्तर प्रदेश में दबिश दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in MP, Gwalior crime, Gwalior news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण