होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP: ग्वालियर के इस 9 गज लंबी दरगाह पर लगता है भक्तों का जमावड़ा, जानिए इतिहास

MP: ग्वालियर के इस 9 गज लंबी दरगाह पर लगता है भक्तों का जमावड़ा, जानिए इतिहास

Gwalior: जहां लोग अपनी मन्नत लेकर चादर चढ़ाने आते हैं.

Gwalior: जहां लोग अपनी मन्नत लेकर चादर चढ़ाने आते हैं.

Gwalior News: यह दरगाह इलाके में इतनी प्रसिद्ध है कि ग्वालियर में इसी दरगाह के नाम पर यहां से गुजरने वाली सड़क को भी 9 ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विजय राठौड़

ग्वालियर. ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी चौराहे के समीप एक ऐसी दरगाह है. जिसमें मजार की लंबाई 9 गज की है. यह दरगाह बेहद प्राचीन है. यहां पर लोग दूर-दूर से अपनी मन्नत लेकर आते हैं और चादर चढ़ाते हैं. पिछले कई वर्षों से इस दरगाह में सेवा कर रहे छोटेलाल ने बताया यह दरगाह सैकड़ों साल पुरानी है और यह 9 गज की दरगाह के नाम से प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया कई वर्षों पहले एक सूफी संत हुआ करते थे, जिनकी लंबाई नौ गज की थी. उन्हीं की याद में यह दरगाह बनी हुई है. जहां लोग अपनी मन्नत लेकर चादर चढ़ाने आते हैं.

इस दरगाह के समीप एक और छोटी मजार है जिसके विषय में छोटे लाल ने बताया कि यह मजार सूफी संत के छोटे भाई की बताई जाती है. जिन्हें वे बेहद स्नेह करते थे और बाद में उन्हीं के पास उनकी मजार बनाई गई. छोटेलाल कहते हैं कि यहां पर पीर बाबा की दरगाह पर जो चादर चढ़ाई जाती है वह 9 गज की होती है, जिसमें किसी प्रकार के टुकड़े नहीं होते हैं. पूरी चादर एक ही कपड़े से बनी होती है.

इतिहास का एक पहलू
दरगाह के इतिहास के बारे में जब इतिहास विद माता प्रसाद ने बताया कि किताबों में उल्लेख मिलता है कि जब रानी लक्ष्मीबाई चारों ओर से गिर गई थी तो उनकी रक्षा के लिए संतो के साथ कुछ सूफी संत भी एकत्रित हो गए थे और लड़ाई के दौरान शहीद हुए थे, उन्ही की याद में उन्हें एक स्थान देकर इस मजार को बनाया गया था.

दरगाह के नाम पर ही मार्ग
यह दरगाह इलाके में इतनी प्रसिद्ध है कि ग्वालियर में इसी दरगाह के नाम पर यहां से गुजरने वाली सड़क को भी 9 गजा मार्ग के नाम से ही जाना जाता है.

इस तरह पहुंचे दरगाह तक


यदि आप भी ग्वालियर की इस दरगाह का दीदार करना चाहते हैं तो आप बस स्टैंड अथवा रेलवे स्टेशन से सीधे शिंदे की छावनी होते हुए नौ गजा रोड पर पहुंच सकते हैं. जहां यह दरगाह स्थित है.

Tags: Gwalior news, Hindu-Muslim, History of India, Madhya pradesh news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें