प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आय और बढ़ाने में मिलेगी मदद
ऊर्वा सोसायटी की लिस्ट में ऐसे 500 किसान हैं. जिन किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जा रहा है उनकी लिस्ट सोसायटी और बैंकों के हर चस्पा की जा रही है. अकेले ऊर्वा सोसायटी में 1200 किसानों की लिस्ट लगी, जिसमें करीब दो सौ लोगों के नाम पर दो-बार का कर्ज चढ़ा है. करीब 300 किसान ऐसे हैं जिनके नाम पर फर्जी तरीके से कर्ज़ा लिया गया है. वहीं करीब 500 ऐसे किसानों का कर्जमाफी में नाम है जिस नाम का कोई है ही नहीं. जब बैंक में दिए गए पते पर जाकर तलाश की गयी तो पता चला कि इन नामों के किसान हैं ही नहीं.
ये भी पढ़ें - मप्र में 120 करोड़ का फर्जी ऋण वितरण, किसानों ने कहा- कर्ज लिया ही नहीं तो 'माफी' कैसी
ग्वालियर संभाग के सहकारिता विभाग ने सोसाय़टी और बैंकों से कर्जदार किसानों का डाटा तैयार किया. इसके बाद किसानों की तस्दीक के लिए लिस्ट जारी की गई. माफी पाने वाले किसानों की लिस्ट के आधार पर अब कर्ज़माफी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लिस्ट के आधार पर अब वो किसान आपत्ति दर्ज करा रहे हैं जिन्होंने कर्ज़ लिया ही नहीं औऱ उनके नाम का कर्ज़ माफ़ होने वाला है.
ये भी पढ़ें - राशन के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा अंगूठा, कमलनाथ सरकार देने जा रही है नयी सुविधा
ग्वालियर जिले में कुल 1 लाख किसानों पर 1787 करोड़ रुपए का कर्ज़ है. ऋण माफी की लिस्ट में 37273 किसानों के नाम हैं. इनका करीब ढाई सौ करोड़ का कर्ज़ माफ होने जा रहा है. कर्ज़माफी के दौरान सरकार इनमें शामिल घोटाले बाजो़ं को दबोचने की कवायद में है.उन जालसाजों को शिकंजे में लेने की तैयारी में है, जिन्होंने ऐसे नाम पर कर्ज़ डकार लिया जो दरअसल कभी थे ही नहीं.
LIVE कवरेज देखने के लिए क्लिक करें न्यूज18 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ लाइव टीवी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank Loan, Business loan, Farmer push, India agriculture, Loan default, Madhya pradesh news