MP के ग्वालियर में वैलेंटाइन सप्ताह में एक युवती ने खुदकुशी की कोशिश की है (सांकेतिक तस्वीर)
ग्वालियर. वेलेंटाइन वीक में बॉयफ्रेंड द्वारा शादी रचाने से इनकार करने से नाराज गर्लफ्रेंड ने अपने हाथ की नसें काट ली. मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जुड़ा है. दरअसल बीते 5 साल से बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड ने इस साल के वेलेंटाइन वीक में बॉयफ्रेंड से शादी रचाने को कहा, लेकिन बॉयफ्रेंड ने इसे नामंजूर कर दिया. इस बात से गर्लफ्रेंड इतनी नाराज हुई कि वो बॉयफ्रेंड के घर चली गई.
घर के सामने जाकर वो अपनी हाथ की नसें काटने लगी. इस वाकये के बाद बॉयफ्रेंड भाग निकला तो वहीं लोगों ने घायल गर्लफ्रेंड को डबरा अस्पताल पहुंचाया. गर्लफ्रेंड का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड बीते 5 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा है. इस दौरान उसने कई बार फिजिकल रिलेशन बनाए हैं लेकिन बॉयफ्रेंड का मामा हमारी लव स्टोरी में रोड़ा बन गया. मामा के कहने पर बॉयफ्रेंड उससे शादी करने से इंकार कर रहा है.
बॉयफ्रेंड के साथ 5 साल से लिव इन रिलेशन में थी गर्लफ्रेंड
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर निवासी युवती पिछोर कस्बे के रहने वाले रणवीर कुशवाहा से प्रेम करती है. युवती ने बताया करीब 5 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों बीते 5 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. दोनों के बीच कई बार फिजिकल रिलेशन भी बने हैं. रणवीर ने युवती से शादी का वादा किया था लेकिन वह अब अपने वादे से मुकर रहा है. युवती ने जब शादी के लिए रणवीर पर दबाव डाला तो उसके मामा बीच में आ गए और युवती को धमकाने लगे. इस मामले को लेकर युवती ने रणवीर के मामा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.
बॉयफ्रेंड के घर के सामने गर्लफ्रेंड ने हाथ की नसें काटी
यूपी ने वेलेंटाइन वीक में रणवीर से शादी करने की कोशिश की. युवती ने रणवीर को कहा कि प्यार के इस सप्ताह में दोनों को शादी रचा लेना चाहिए, लेकिन हर बार की तरह रणवीर टालने लगा. जब युवती ने जिद पकड़ ली तो फिर रणवीर ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इससे नाराज होकर युवती पिछोर में रणवीर के घर पहुंच गई और घर के सामने ही अपने हाथ की नसें चाकू से काट ली. घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के जरिए युवती को डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया और उसके बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, युवती का कहना है कि उसके प्रेम के बीच रणवीर का मामा पुरेंद्र रोड़े अटका रहा है. वही पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Mp news, Valentine Day Special, Valentine week