Gwalior News: ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर लड़के और लड़की के बीच जमकर मारपीट हुई. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. (Photo-News18)
ग्वालियर. दुनियाभर में मशहूर ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर लड़के और लड़की के बीच जमकर मारपीट हुई. 10 मिनट तक दोनों में गाली गलौज हुई. मामला बढ़ा तो लड़के लड़की ने एक दूसरे को लात-घूसों से पीटा. इस दौरान साथ आए कपल ने दोनों को एक-दूसरे से दूर किया. फिलहाल इस घटना को लेकर किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है. किले पर मौजूद अन्य सैलानियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद वीडियो वायरल हो गया.
सूत्रों के मुताबिक, लड़की से मारपीट करने वाला लड़का लक्ष्मण तलैया इलाके का रहने वाला है. जिसे वह पीट रहा है वह उसकी दोस्त बताई जा रही है. दोनों के बीच किसी गफलत को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.
ग्वालियर
ऐतिहासिक किले पर दे दना दन…
लड़के लड़की के बीच दे दना दन..
लड़के और लड़की में जमकर मारपीट हुई
दोनों के बीच जमकर लात घूसे चले
साथी लड़के-लड़की ने दोनों की मारपीट बंद कराई
लक्ष्मण तलैया इलाके का बताया जा रहा मारपीट करने वाला लड़का pic.twitter.com/dNnhYqjGB3— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) February 3, 2023
पुलिस में शिकायत नहीं
यह घटना 31 जनवरी दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है. इस मारपीट के बाद सब अपने-अपने घर चल गए. कोई भी शख्स पुलिस स्टेशन शिकायत करने नहीं पहुंचा है. बहोड़ापुर पुलिस का कहना है कि उन्हें किले पर मारपीट की किसी घटना के बारे में शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलेगी तो वह इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.
VIDEO: खुदाई कर रहे थे मजदूर तभी जमीन के अंदर से निकला 7 फीट लंबा अजगर, मच गया त्राहिमाम
मच गया हंगामा
किले पर जैसे ही लड़के-लड़की के बीच मारपीट शुरू हुई, वैसे ही हंगामा मच गया. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में पता चला कि युवक-युवती के बीच लड़ाई हो रही है. कई लोग इस लड़ाई को मोबाइल में कैद करने लगे. इन्हीं में से किसी शख्स ने इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसके बाद वह वायरल हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Mp news