ग्वालियर. ग्वालियर में बॉयफ्रेंड की दूसरी जगह सगाई होने से नाराज छात्रा ने उसके घर के सामने खुद को आग लगा ली. एसएलपी कॉलेज इलाके में आग लगाते ही छात्रा जल उठी. आसपास के लोगों ने आग की लपटों में घिरी छात्रा पर पानी डालकर आग को बुझाया और अस्पताल पहुंचाया. 80 फीसदी तक जल चुकी छात्रा की हालत नाजुक है. इसके चलते पुलिस ने छात्रा के मृत्यु पूर्व बयान भी करवाएं हैं.
पिंटो पार्क के सैनिक कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक सतेन्द्र सिंह चौहान डबरा में तैनात हैं. उनकी 21 साल की बेटी सृष्टि मुरार के विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा है. वह शुक्रवार को पेट्रोल की बोतल लेकर अपने बॉयफ्रेंड आशीष के घर पहुंची. उसने आवाज लगाकर आशीष को बाहर बुलाया, लेकिन घर से कोई नहीं निकला. आखिर में युवती ने आशीष के घर के बाहर एसएलपी कॉलेज के पास पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली और सड़क पर गिर पड़ी. आग की लपटों से घिरी देख आसपास लोगों ने उस पर पानी डालकर आग बुझाई. उन्होंने उसे अस्पताल भिजवाकर मुरार पुलिस को खबर दी.
परिजनों ने कही ये बात
छात्रा के परिजनों का कहना है कि सृष्टि ने 10 दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड आशीष के बारे में बताया और उससे शादी करने की बात कही थी. शुक्रवार को उनको जानकारी मिली थी कि तीन दिन पहले ही आशीष की सगाई हो चुकी है. जब ये बात सृष्टि को पता चली तो आशीष के साथ उसका झगड़ा हो गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें छात्रा हाथ में पेट्रोल की बोतल ले जाते दिख रही है. इसके बाद कॉलेज के सामने आग की लपटों से घिरी हुई नजर आ रही है. घटना के वक्त आसपास के लोग आग बुझाते दिखाई दिए हैं.
पुलिस ने लिए बयान
एसपी अमित सांघी का कहना है कि छात्रा अपने प्रेमी की सगाई दूसरी जगह होने से दुखी थी, जिससे आग लगाने की बात सामने आई है. छात्रा की हालत गंभीर होने की वजह से उसके मृत्यु पूर्व बयान कराएं हैं, मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Mp news