होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP News: रंगपंचमी पर होली खेलने के लिए मंदिर से निकले भगवान, लोगों ने किए अचलनाथ के दर्शन

MP News: रंगपंचमी पर होली खेलने के लिए मंदिर से निकले भगवान, लोगों ने किए अचलनाथ के दर्शन

रंग पंचमी पर शहर में निकला भगवान अखिलेश्वर महादेव का विशाल चल समारोह

रंग पंचमी पर शहर में निकला भगवान अखिलेश्वर महादेव का विशाल चल समारोह

रंग पंचमी के दिन रविवार को भगवान अचलेश्वर महादेव अपने मंदिर से निकलकर शहर वासियों के साथ होली खेलने निकले. यह कार्यक्रम ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: विजय राठौड़
    ग्वालियर: इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर में भी रंग पंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे के साथ होली खेलते हुए नजर आए.वहीं भगवान अचलनाथ भी अपने अन्य देवी-देवताओं के साथ होली खेलने के लिए मंदिर से बाहर निकले.विशाल चल समारोह के रूप में है भगवान विभिन्न मंदिरों पर पहुंचे और वहां अन्य देवी-देवताओं के साथ होली खेली. होली के दौरान लगभग 2 क्विंटल फूल और लगभग 1 क्विंटल गुलाल का प्रयोग किया गया.

    भगवान अचलनाथ रविवार को पालकी में सवार होकर अपने मंदिर से बाहर निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में शिवगढ़ के रूप में शहरवासी उनके साथ रहे.रास्ते भर फूल और गुलाल भक्तों द्वारा उड़ाया गया.जिसमें सभी शहरवासी सराबोर नजर आए.

    बाबा ने खेली होली
    पालकी में सवार होकर बाबा अचल नाथ सबसे पहले अपने आराध्य भगवान श्री राम के द्वार राममंदिर में पहुंचे.जहां उन्होंने भक्तों के साथ भगवान श्री राम के साथ होली खेली. इसके बाद वे गिर्राज देव मंदिर पहुंचे और वहां गिर्राज जी महाराज के साथ जमकर होली खेली गई. तब सनातन धर्म मंदिर में पहुंचकर वहां भगवान चक्रधर के साथ भी भक्तों के साथ भव्य होली देखने को मिली.इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.तो वहीं भगवान भी रंग गुलाल में सराबोर होकर बड़े ही मनमोहक रूप में भक्तों को दर्शन देते हुए नजर आए.

    रंगपंचमी के मौके पर शहर में अन्य स्थानों पर भी होली के आयोजन किए गए थे.वाष्णेय समाज द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला में होली का आयोजन किया गया. जहां फूलों से होली खेली गई. वहीं गंगादास की शाला में भी शाम के समय रागायन की प्रस्तुति दी गई. जिसकी अध्यक्षता शाला के महंत स्वामी रामसेवक दास जी महाराज करते नजर आए. इस दौरान विशेष रूप से होली के गीत भी गाए गए.

    Tags: Gwalior news, Madhya pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें