होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Gwalior: सावधानी से चले रास्ते पर, नहीं तो हो सकते हैं किसी कुत्ते का शिकार

Gwalior: सावधानी से चले रास्ते पर, नहीं तो हो सकते हैं किसी कुत्ते का शिकार

तेज ठंड के चलते चिड़चिड़े हो रहे हैं गलियों के कुत्ते

तेज ठंड के चलते चिड़चिड़े हो रहे हैं गलियों के कुत्ते

Gwalior News: जेएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि अक्सर गर्मियों में इस तरह की परेशानियां कुत्तों के सा ...अधिक पढ़ें

    विजय राठौड़
    ग्वालियर: सर्दी के चलते एक तरफ जहां लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन दिनों शहर की गलियों में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके चलते रोजाना लगभग 200 लोग अस्पतालों में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों में भी इन इंजेक्शंस लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

    अस्पताल में अपने बच्चे को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आए गोपाल वर्मा ने बताया कि वह थाटीपुर इलाके में रहते हैं.जहां इन दिनों कुत्तों का भारी आतंक है.आते जाते लोगों को कुत्तों से बचकर निकलना पड़ता है.पता नहीं कब कौन सा कुत्ता अचानक आप पर हमला कर दे.जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नजदीकी निगम कार्यालय में भी की है.उन्होंने बताया कि कई बार ये कुत्ते दो पहिया वाहन से निकलते समय भी पीछे पड़ जाते हैं और काट भी लेते हैं.इसी तरह बच्चों पर भी खेलते समय कभी-कभी ये कुत्ते अचानक हमला कर देते हैं.जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

    अस्पतालों में रखा गया पर्याप्त स्टॉक
    जेएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि अक्सर गर्मियों में इस तरह की परेशानियां कुत्तों के साथ होती थीं जब वे अक्रामक होकर लोगों पर हमला कर देते हैं लेकिन इस बार सर्दियों में भी एंटी रेबीज की जरूरत पड़ रही है.जिसको देखते हुए जिले के अन्य अस्पतालों में भी मॉनिटरिंग करवाई जा रही है साथ ही वहां पर्याप्त रूप से इस इंजेक्शन का स्टॉक रखवाया गया है ताकि किसी भी मरीज को असुविधा ना हो.वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो रोजाना लगभग 175 लोग सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन का डोज लेने के लिए पहुंच रहे हैं.अकेले जनवरी में ही जे एच अस्पताल में 1100, सिविल अस्पताल हजीरा में 800, और सिविल अस्पताल मुरार में 1202 लोग,अब तक एंटी रेबीज का डोज लेने के लिए जा चुके हैं. वहीं कई लोग सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में भी इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

    कहां-कहां है कुत्तों का आतंक
    यूं तो शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कुत्तों का आतंक मचा हुआ है.लेकिन अस्पतालों में जो लोग पहुंच रहे हैं वे अधिकांश बिरला नगर, हजीरा, थाटीपुर, गोले का मंदिर, पिंटू पार्क, फूलबाग, किला गेट, गोल पहाड़िया, बसंत विहार, चेतकपुरी, लश्कर, सिंधी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों से आ रहे हैं.इन क्षेत्रों में कुत्तों का आतंक कुछ ज्यादा ही है.

    Tags: Gwalior news, Mp news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें