होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /VIDEO: नशे में नहीं थी लड़की, फिर भी बीच सड़क जमकर किया हंगामा, लोगों से बोली- प्यार में मिला धोखा

VIDEO: नशे में नहीं थी लड़की, फिर भी बीच सड़क जमकर किया हंगामा, लोगों से बोली- प्यार में मिला धोखा

Gwalior Video: ग्वालियर में 25 साल की लड़की ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया. पुलिस ने उसे जैसे-तैसे काबू किया. (Photo-News18)

Gwalior Video: ग्वालियर में 25 साल की लड़की ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया. पुलिस ने उसे जैसे-तैसे काबू किया. (Photo-News18)

MP News: ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर सोमवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ. 25 साल की लड़की चिल्लाती हुई बीच सड़क आई कि उसे प् ...अधिक पढ़ें

ग्वालियर. ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 25 साल की लड़की ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया. उसने लोगों को गंदी-गंदी गालियां दीं और उनकी गाड़ियां छीनकर चलाईं. एक कार वाले को तो उसने थप्पड़ तक मार दिया. ये हंगामा सरेआम करीब एक घंटे तक चलता रहा. आशा कार्यकर्ताओं ने इस हंगामे को रोकने की कोशिश की, लेकिन लड़की उनके काबू में नहीं आई. इसके बाद परेशान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को लेकर थाने आ गई. वह लोगों से कह रही थी कि उसे प्यार में धोखा मिला है.

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, 27 मार्च को दोपहर करीब सवा बजे फूल बाग से निकल रहे लोग सकते में आ गए. एक 25 साल की लड़की अचानक सड़क के बीचों-बीच आ गई. उसने आते ही हंगामा खड़ा कर दिया और जाम लगा दिया. युवती ने सबसे पहले एक कार सवार के साथ मारपीट की. उसके बाद एक बुजुर्ग की एक्टिवा छुड़ाकर उसे खुद चलाने लगी. थोड़ी देर बाद युवती ने सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स उठा कर फेंक दिए.

राहगीरों को दी गालियां और धमकी
आखिर में युवती चौराहे से गुजर रही एक कार के ऊपर चढ़कर बैठ गई. इस कार में भिंड से एक महिला मरीज को जयारोग्य अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन युवती नहीं मानी. लगभग 15 मिनट तक उसने कार की छत पर बैठकर राहगीरों से गाली-गलौज किया और उन्हें धमकाया. हंगामा देख पास ही मौजूद आशा कार्यकर्ता और महिलाओं ने इस युवती को पकड़कर नीचे उतारा.

पुलिस ले गई थाने
फूलबाग चौराहे पर लगभग एक घंटे तक युवती का हंगामा चलता रहा, तो परेशान लोगों ने पुलिस को फोन किया. खबर मिलते ही पड़ाव पुलिस महिला बल के साथ मौके पर पहुंची. वह किसी तरह से इस युवती को लेकर थाने रवाना हुई. युवती को गाड़ी से नीचे उतारने वाली आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि युवती मानसिक रूप से परेशान लग रही है और संभवत उसे किसी ने प्यार में धोखा दे दिया है.

Tags: Gwalior news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें