होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /शादी के बाद भी ब्वॉयफ्रेंड के संपर्क में थी पत्नी, पति को पता चला तो खोया आपा, चाकू से किया जानलेवा वार

शादी के बाद भी ब्वॉयफ्रेंड के संपर्क में थी पत्नी, पति को पता चला तो खोया आपा, चाकू से किया जानलेवा वार

ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति

ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति

Crime News: पत्नी के बॉयफ्रेंड पर हमला करने वाले पति को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी के ...अधिक पढ़ें

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां एक युवक को जब पत्नी के बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो वो इस कदर आपा खो बैठा कि युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जिले के आंतरी थाना के कल्याणी गांव में शनिवार तड़के हुई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है. हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.

आंतरी थाना के कल्याणी गांव में रहने वाला मोनू गौड़ गंभीर हालत में पुलिस के पास पहुंचा. मोनू ने बताया कि गांव में ही रहने वाले हेमंत कुशवाहा ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. मोनू ने बताया कि वो घर पर सो रहा था उसी वक्त हेमंत आया और उसने मोनू के गले पर चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने घायल मोनू को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इसके बाद आंतरी थाना प्रभारी दीपक सिंह ने दलबल के साथ कल्याणी गांव में दबिश दी और आरोपी हेमंत को दबोच लिया.

आंतरी पुलिस ने आरोपी हेमंत के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग को लेकर हमला किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी है.

Tags: Crime News, Madhya pradesh news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें