होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Startup: बेकार जलकुंभी भी दे रही रोजगार, इन फैशनेबल प्रोडक्ट्स को देख कर हो जाएंगे हैरान

Startup: बेकार जलकुंभी भी दे रही रोजगार, इन फैशनेबल प्रोडक्ट्स को देख कर हो जाएंगे हैरान

Gwalior में महिलाओं का एक समूह पानी को बेकार कर देने वाली जलकुंभी को आकार देकर ऐसे-ऐसे उत्पाद बना रही हैं जो देखते बनते ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विजय राठौड़

ग्वालियर: नदी तालाबों आदि स्थानों पर पानी को बेकार करने वाली जलकुंभी अब आपके लिए एक आय का साधन बन सकती है. इस जलकुंभी के माध्यम से रोजमर्रा की कई वस्तुएं तैयार की जा सकती हैं, जो कि लोगों के लिए बहुत उपयोगी होती है. इतना ही नहीं इन्हें कैसे तैयार करना है इस बात का भी प्रशिक्षण दिया जाता है.

जलकुंभी से फैशनेबल प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग देने वाली सरस्वती देवी ने बताया कि जलकुंभी से प्रोडक्ट तैयार करने के लिए सबसे पहले इसे पानी से बाहर निकाला जाता है. इसके बाद इसे काट-छांट लिया जाता है. जलकुंभी को लगभग 3 दिन के लिए सूखने को रख दिया जाता है. इसके बाद इसकी पतली-पतली झालर टाइप की स्ट्रिप्स बनाई जाती हैं, जिन्हें सीधा किया जाता है. उसके बाद इससे प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. इससे भगवान का झूला, टोकरी, बैग, टोपी इत्यादि सामान बनाए जाते हैं.

100 रुपये से 5 हजार तक के प्रोडक्ट
एनएफएल एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के प्रबंध संचालक निहाल सिंह चौहान ने बताया कि जलकुंभी से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. यह जलकुंभी आमतौर पर आमजन द्वारा बेकार मानी जाती है. लेकिन इस बेकार जलकुंभी का भी उपयोग बहुत ही सरल व अच्छे रूप में किया जा सकता है. बस थोड़ी सी मेहनत और प्रयास की आवश्यकता है. इसके बाद आप इससे एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बताया कि जलकुंभी पानी को प्रदूषित भी करती है. जलकुंभी को पानी से निकालकर पूरी तरह से सुखा लिया जाता है. सुखाने के बाद इससे कई प्रकार के फैशनेबल हैंडीक्राफ्ट आइटम्स तैयार किए जाते हैं. जो लोगों के लिए उपयोगी होते हैं.

टिकाऊ होते हैं प्रोडक्ट्स
निहाल ने बताया कि सबसे बड़ी बात जलकुंभी से बने प्रोडक्ट ड्यूरेबल होते हैं, जो कि लंबे समय तक उपयोग में लाए जा सकते हैं. जलकुंभी से चप्पल से लेकर कई फैशनेबल आइटम तैयार होते हैं, जिनकी कीमत ₹100 से लेकर ₹5000 तक होती है. इस चीज के लिए निहाल सिंह चौहान द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है और अब तक लगभग 12 सौ से भी अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगारी बना चुके हैं.

बनाए जाते हैं ये उत्पाद
तालाब में पाई जाने वाली जलकुंभी से वर्तमान में फैशनेबल आइटम तैयार किए जा रहे हैं. इनमें विशेषकर लेडीज पर्स, चटाई, दरिया, स्लीपर, डलिया, बास्केट, पूजा घर, फाइल फोल्डर, आदि विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव आइटम भी इसके माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं.

Tags: Gwalior news, Indian startups, Mp news, Women Empowerment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें