Gwalior News: जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ग्वालियर में महात्मा गांधी की डिग्री पर विवादित बयान दिया. (Photo-News18)
ग्वालियर. जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का एक अजीबो-गरीब बयान सुर्खियों में है. उन्होंने गुरुवार को ग्वालियर की एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में महात्मा गांधी पर बड़ा बयान दिया. निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित राममनोहर लोहिया व्याख्यायानमाला को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने दावा किया, ‘अधिकतर लोगों को भ्रांति है कि गांधी जी के पास लॉ की डिग्री थी. सच्चाई यह है कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी. इसके बावजूद वे राष्ट्रपिता बने.’ अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सिन्हा कांग्रेस सहित कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. मप्र के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने पीयूष बबेले ने इस पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, जब से मोदी जी और स्मृति ईरानी जी की डिग्री पर सवाल शुरू हुए हैं तब से बड़ा लोचा है. ग्वालियर के एक कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कह रहे हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी. हुजूर वे बाकायदा बैरिस्टर थे, डिग्रीधारी. इनके चक्कर में उन्हें क्यों निपटा रहे हैं?’
ग्वालियर
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने निजी यूनिवर्सिटी के व्याख्यायानमाला को संबोधित करते हुए कहा-
अधिकतर लोगों को भ्रांति है कि गांधीजी के पास लॉ की डिग्री थी। सच्चाई यह है कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी। इसके बावजूद वे राष्ट्रपिता बने। pic.twitter.com/lf2zp3Os0O— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) March 24, 2023
कांग्रेसी नेता ने दिया ये उदाहरण
एक कांग्रेसी नेता ने ट्वीट किया, ‘दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की अदालत के पास युवा एटर्नी मोहनदास करमचंद गांधी की आदमकद प्रतिमा पर लिखा शिलापट आज भी उनके एटर्नी होने की गवाह है. क्योंकि, तात्कालीन अंग्रेजी हूकमत में बिना कानून की डिग्री के कोई भी एटर्नी वकालत नहीं कर सकता था.’
महात्मा गांधी ने पड़पोते ने किया ट्वीट
इस बात को लेकर महात्मा गांधी पड़पोते तुषार गांधी ने ट्वीट कर कहा कि महात्मा गांधी ने 2 मैट्रिक्स पास कीं. एक राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल से और दूसरा लंदन से. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड इनर टैंपल लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की.
.
Tags: Gwalior news, LG Manoj Sinha, Mp news
'द केरल स्टोरी' ही नहीं, कम बजट की ये फिल्में भी मचा चुकी हैं बवाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई करोड़ों की बारिश
सिर्फ बेवकूफ ही ऐसा करेंगे....शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर कह डाली ऐसी बात, विवाद होना तय!
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव