होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Gwalior: जीवाजी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कराई जाएगी PhD की एडमिशन टेस्ट, इन छात्रों को मिलेगी छूट

Gwalior: जीवाजी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कराई जाएगी PhD की एडमिशन टेस्ट, इन छात्रों को मिलेगी छूट

फरवरी प्रथम सप्ताह में जमा कराए जाएंगे परीक्षा फॉर्म

फरवरी प्रथम सप्ताह में जमा कराए जाएंगे परीक्षा फॉर्म

प्रोफेसर एस.के द्विवेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए परीक्षा करान ...अधिक पढ़ें

    विजय राठौड़

    ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) के द्वारा ऑनलाइन पीएचडी की परीक्षा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आगामी मार्च माह में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इस बार 438 सीटों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी जिसके लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

    बता दें कि, इस बार पीएचडी की परीक्षा लगभग छह माह की देरी से हो रही है. पीएचडी के लिए परीक्षा जुलाई माह के अंत तक संपन्न करा दी जाती थी. लेकिन इस बार परीक्षा में हुई देरी को लेकर प्रबंधन का कहना है कि जेयू में जो मार्गदर्शक पीएचडी के लिए है उनके द्वारा खाली सीटों की समय पर सही जानकारी नहीं दी गई. कई बार प्रयास करने के बाद जानकारी उपलब्ध होने पर परीक्षाओं में देरी हुई है जिसके लिए फरवरी के प्रथम माह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यूजीसी के संशोधित पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन संबंधी नियमों के अनुसार 60 प्रतिशत सीटें नेट-जेआरएफ के जरिये भरी जाएंगी. जबकि बची हुई 40 फीसदी सीटें पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला मिलेगा.

    एक माह आवेदन प्रक्रिया चलने के बाद मार्च में प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी. प्रोफेसर एस.के द्विवेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए परीक्षा कराने वाली एजेंसी से भी बातचीत पूरी होने के बाद उन्हें फाइनल कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मानें तो जिन आवेदकों ने नेट-जेआरएफ की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली हैं उन्हें पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा. ऐसे आवेदकों को आवेदन करने के बाद सीधे पीएचडी की काउंसलिंग में शामिल कर लिया जाएगा.

    वहीं, पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम कराने के लिए जेयू प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा चुका है. पीएचडी की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी.

    Tags: Gwalior news, Mp news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें