ग्वालियर. गुना सांसद केपी यादव के हाल ही में फोड़े गए बम लेटर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार बयान दिया है. गुरुवार को ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से कहा कि केपी यादव मेरे परिवार के सदस्य हैं. क्योंकि, बीजेपी का हर कार्यकर्ता हमारे परिवार का सदस्य है. इन सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए और एक-दूसरे के साथ जो मिलन की कमी है वह भी पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जो जिम्मेदारी मिली है उसे हमें मिलकर पूरा करना चाहिए.
गौरतलब है कि गुना सांसद केपी यादव ने लोकसभा अध्यक्ष और BJP अध्यक्ष को हाल ही में शिकायत भरा पत्र लिखा था. पत्र में लिखा था- कार्यक्रमों में सिंधिया समर्थक पार्टी और मेरी उपेक्षा कर रहे हैं. उन्हें कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जा रहा. उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम की शिलापटि्टकाओं में भी नाम नहीं दिया जा रहा. उन्होंने लिखा था कि कई काम तो ऐसे हैं, जो उन्होंने ही मंजूर किए हैं. सिंधिया समर्थक जब कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर लगाते हैं, तब भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उनमें भी स्थान नहीं दिया जाता.
गुना सांसद ने की ये अपील
गुना सांसद केपी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने पत्र में लिखा कि सिंधिया समर्थक मंत्री पार्टी के सिद्धांतों का न केवल उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि विपरीत चल रहे हैं. यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नड्डा से पार्टी में समन्वय स्थापित करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था कि खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया उनकी अध्यक्षता में होने वाली बैठकों का बहिष्कार करते हैं. उनके अलावा तीन जिलों के अधिकारी भी उनकी नहीं सुनते. इन सब बातों को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता ने केवल परेशान हैं, बल्कि निराश भी हैं. इससे गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Jyotiraditya Scindia, Mp news