Gwalior News: पथरिया विधायक रामबाई ने ग्वालियर में खुले मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती दी. (Photo-twitter@JM_Scindia and news18)
ग्वालियर. ‘ग्वालियर चंबल कोई सिंधिया का गढ़ नहीं है. सिंधिया का गढ़ होता तो वह क्यों एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चले जाते. सिंधिया जनता के हित के लिए नहीं अपने हित के लिए पार्टी छोड़ कर गए हैं. ये सिंधिया का गढ़ नहीं है, जनता का गढ़ है. हमें भरोसा है कि जनता इस बार बीएसपी को आशीर्वाद देगी. बीएसपी के विधायक बनाएगी.’ यह बात बीएसपी विधायक रामबाई ने ग्वालियर में कही. इस तरह उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुली चुनौती भी दे डाली.
बता दें, मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में 2 सीटें जीतने वाली बीएसपी ने 2023 की तैयारियों का शंखनाद कर दिया है. बीएसपी ने 15 मार्च को ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सीहोर जोन में सम्मेलन आयोजित किए. चारों जोन के सम्मेलन में प्रदेश के सभी 52 जिलों के बीएसपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
ग्वालियर
BSP विधायक राम बाई ने सिंधिया को टारगेट करते हुए कहा..”ग्वालियर चंबल कोई सिंधिया जी का गढ़ नहीं है। सिंधिया जी का गढ़ होता तो वह क्यों एक पार्टी से दूसरे पार्टी में चले जाते हैं। ये सिंधिया जी का नही जनता का गढ़ है, जनता इस बार BSP को आशीर्वाद देगी। BSP के विधायक जिताएगी pic.twitter.com/6nfynM9zCB— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) March 16, 2023
कई नेताओं ने थामा बीएसपी का हाथ
ग्वालियर जोन में आयोजित सम्मेलन में एमपी के मुख्य प्रभारी बीएसपी के राज्यसभा सासंद रामजी गौतम शामिल हुए. उनके अलावा पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई भी मौजूद रहीं. इस सम्मेलन में दूसरी पार्टियों के करीब एक दर्जन छोटे बड़े नेताओं ने बीएसपी का दामन थामा. ग्वालियर में निवाड़ी के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बीजेपी नेता अवधेश प्रताप सिंह राठौर ने भी बीएसपी की सदस्यता ली.
सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- गौतम
सम्मेलन में बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि हम प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम इस बार कम से कम 111 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. ग्वालियर चंबल अंचल में सिंधिया पहले भी हमारे लिए कोई चुनौती नहीं थे और अब भी चुनौती नहीं हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में दल बदलू नेताओं से जनता ऊब चुकी है. इसिलए जनता बीएसपी को समर्थन देगी.
इसलिए यहां जोर लगा रही बीएसपी
बता दें, बीएसपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के शंखनाद के लिए स्व. कांशी राम की जयंती का दिन चुना. इस चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बाद अब बीएसपी ने भी ताल ठोक दी है. ग्वालियर चंबल अंचल सहित उत्तर प्रदेश से सटी एमपी की विधानसभा सीटों पर बीएसपी का वोट शेयर 10 से लेकर 25 फीसदी तक रहा है. लिहाजा, 2023 में भी बीएसपी इन्ही सीटों पर बेहतर संभावना मानकर चल रही है. इसी के चलते बीएसपी इन इलाकों में बीजेपी कांग्रेस की बजाय सीधे सिंधिया को टारगेट कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jyotiraditya Scindia, Mp news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...