ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने लेडी ठग अनुपमा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर. महाराष्ट्र की लेडी ठग को ग्वालियर क्राइम ब्रांच पलिस ने पकड़ लिया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र की लेडी ठग अनुपमा और उसके दो साथियों को ग्वालियर में गिरफ्तार किया है. इस लेडी गैंग ने ग्वालियर के साथ ही देश के कई शहरों में हजारों लोगों को ठगा. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से ठगी की सारी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि एक लेडी ठग की गैंग रोमिंग क्रेविंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के जरिए लोगों को ठग रही है. कंपनी के नाम से बड़े-बड़े होटलों में सेमिनार आयोजित कर रही है. कंपनी में 60 हजार की रकम देकर मेंबरशिप ली जा सकती थी. मेंबरशिप लेने वाले लोगों को फॉरेन टूर कराने का झांसा दिया जाता था. लेडी ठग के झांसे में आकर कई लोगों ने मेंबरशिप ले ली. इनमें ग्वालियर के भी लोग शामिल थे. मेंबरशिप लेने के बाद जब लोग अपना फॉरेन टूर पैकेज लेने के लिए कंपनी के नंबर पर संपर्क करते तब तक वह नंबर बंद हो चुके होते. इसके बाद जब लोगों ने कंपनी के हेड ऑफिस, वेबसाइट आदि खंगाली तो सब फर्जी निकले.
ठगों को क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा
ठगी का शिकार लोगों ने मामले की शिकायत की थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. ठगों की तलाश के दौरान क्राइम ब्रांच को शिवपुरी लिंक रोड इलाके में इस लेडी ठग के आने की सूचना मिली. इस पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर कार से आ रही लेडी ठग को उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया. पकड़ी गई लेडी ठग पुणे की रहने वाली अनुपमा है, जबकि उसके दो सहयोगी मुंबई के रहने वाले सादिक और सलमान हैं. गिरोह में 5 अन्य लोग भी शामिल हैं जो फॉरेन टूर का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे.
ग्वालियर में भी फॉरेन टूर के नाम पर लेडी ठग ने बनाए थे शिकार
इस साल 2 जनवरी को ग्वालियर के होटल शेल्टर में रोमिंग क्रेविंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से लेडी ठग ने सेमिनार का आयोजन किया था. इसमें आए लोगों को फॉरेन टूर के सपने दिखाए और तीन साल की मेंबरशिप लेने के लिए 60 हजार रुपए तक वसूले गए. कंपनी के पदाधिकारियों ने मेंबरशिप में जिम फिटनेस पैकेज और टूर पैकेज का वादा किया था. ग्वालियर के सोमेंद्र सिंह तोमर ने भी इसकी मेंबरशिप ली थी. सोमेंद्र ने कुछ दिनों के बाद कंपनी के नंबरों पर टूर पैकेज बुक कराने के लिए फोन लगाया तो कंपनी के दिए गए सभी फोन नंबर बंद थे. सोमेंद्र ने कंपनी के हेड ऑफिस और वेबसाइट आदि खंगाली तो पता चला कि सब कुछ फर्जी है. ठगी का शिकार हुए सोमेंद्र ने बीते दिनों ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. लेडी ठग गिरोह से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन्होंने देश के कई शहरों में सेमिनार किए और लोगों को फॉरेन टूर कराने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया है.
इस गैंग ने हजारों लोगों को बनाया ठगी का शिकार
क्राइम ब्रांच ने झांसी रोड इलाके से इस गैंग को कार सहित पकड़ा है. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 1 लाख रुपए नकद, 2 पीओएस मशीन, 2 कंपनी के पेमेंट रिसीव कट्टे, 3 कंपनी के स्टेंडी बैनर, 190 स्केच कार्ड, 70 मेंबरशिप एप्लीकेशन फार्म, 13 कंपनी के गेस्ट रजिस्ट्रेशन फार्म, एक कंपनी स्टाम्प सील, 3 मोबाइल फोन के साथ ही अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. इन ठगों ने ग्वालियर सहित कई इलाकों में रोमिंग क्रेविंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से अपना शिकार बनाया है. क्राइम ब्रांच को आशंका है कि अन्य शहरों में दूसरी कंपनियों के नाम से भी इन लोगों ने ठगी का जाल फैलाया होगा. लेडी ठग अनुपमा ने पूछताछ में बताया कि उनकी गैंग में 5 और साथी ठगी का काम कर रहे हैं. पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही गिरफ्त में आई अनुपमा और उसके सहयोगियों से देश भर में की गई वारदातों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in MP, Gwalior crime, Gwalior news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today