विजय राठौड़
ग्वालियर:मध्य प्रदेश का शहर ग्वालियर अपनी ऐतिहासिक और रमणीय धरोहरों के लिए मशहूर है.जहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक ग्वालियर घूमने आते हैं.ग्वालियर में ऐसे कई स्थान हैं जहां पर लोग शांति व सुकून की तलाश में पहुंचते हैं.ऐसे ही एक खूबसूरत स्थानों में से एक है लक्ष्मण तलैया जोकि बहोड़ापुर क्षेत्र में ऊंची पहाड़ी पर किले की तलहटी में बनी हुई है.बताया जाता है कि इस तलैया में साल भर पानी मौजूद रहता है.
इतिहासविद माता प्रसाद शुक्ल ने बताया कि इस ताल का निर्माण लगभग 1925 के आसपास लक्ष्मण राव फाल्के द्वारा करवाया गया था.जो जियाजी राव सिंधिया के शासन काल में सरदार हुआ करते थे.उन्होंने बताया कि तत्कालीन समय में भी यह ताल राजसी वैभव का प्रतीक हुआ करता था. प्रकृति की गोद में बना हुआ यह ताल तत्कालीन समय के शासकों की भी पसंदीदा जगह मानी जाती थी. जहां राजे महाराजे अपने फुरसत के पल यहां बिताया करते थे.
दूर दूर से आते हैं पर्यटक
पिछले कई वर्षों से लक्ष्मण तलैया की देखरेख कर रहे यहां के स्थानीय निवासी भानु प्रकाश भार्गव ने बताया कि यह बेहद रमणीय स्थल है बरसात में यह किसी हिल स्टेशन से कम नहीं रहता है. किले की विभिन्न स्रोतों से आने वाला पानी इसी ताल में आकर मिलता है, इतना ही नहीं यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं. तलैया के आसपास बड़ी संख्या में बंदर भी मौजूद रहते हैं.जिन्हें खाना खिलाने के लिए लोग सुबह के समय आते हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 20 फीट गहरे इस तालाब की मरम्मत का कार्य 2001 में नगर निगम द्वारा करवाया गया था.इसके अलावा कुंड के आसपास कई तरह के विशेष मंदिर भी हैं.
सोरों कुंड की तर्ज पर किया गया है इस कुंड का निर्माण
भानु भार्गव ने बताया कि कई वर्षों पुराने इस कुंड का निर्माण लगभग सोरों कुंड की तर्ज पर किया गया था.यहां पर भी इस कुंड के आसपास जिस प्रकार से मंदिर बनाए गए हैं ठीक इसी प्रकार से मंदिर सोरो कुंड के आसपास भी देखने को मिलते हैं.इसलिए कहा जा सकता है कि सोरो कुंड की तर्ज पर ही इस कुंड का निर्माण किया गया होगा.जिसमें हजारों की संख्या में मछलियां भी हैं जिन्हें दाना डालने के लोग आते हैं इसके अलावा इस कुंड के आस-पास कई ऐसी ऐतिहासिक गुफाएं भी हैं.
सुनारों की बगिया, लक्ष्मण तलैया
रति नगर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश 474008 https://g.co/kgs/1umJz8
.
Tags: Gwalior news, Madhya pradesh news
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...