MP News: ग्वालियर में लोकायुक्त की टीम को देखकर जेलर हरिओम शर्मा बेहोश हो गए. (Photo-News18)
ग्वालियर. ग्वालियर में शनिवार अलसुबह लोकायुक्त की टीम ने जेलर हरिओम शर्मा के घर दबिश दी. टीम को देखते ही जेलर बेहोश हो गए. लोकायुक्त टीम ने अपने साथ लाए डॉक्टर से शर्मा का इलाज कराया. उसके बाद आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई शुरू हुई. लोकायुक्त और पुलिस की करीब 30 लोगों की टीम उनके ग्वालियर और मुरैना के आवासों पर एक साथ दबिश देने पहुंची.
शुरुआती दौर में दस्तावेजों को खंगालने के बाद लोकायुक्त ने जेलर हरिओम शर्मा के पास आय से 100 फीसदी अधिक संपत्ति होने की संभावना जताई है. दरअसल लोकायुक्त को हरिओम शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की एक शिकायत मिली थी. उसकी जांच के बाद लोकायुक्त ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस रजिस्टर्ड किया और फिर वारंट के साथ कार्रवाई की.
जेलर का बीपी लॉ हुआ
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त की टीम डीएसपी प्रदुमन पाराशर की अगुवाई में गोले का मंदिर पहुंची. जेलर हरिओम शर्मा इस इलाके में स्थित कृष्णा नगर में रहते हैं. दरवाजे पर दस्तक सुनकर शर्मा ने दरवाजा खोला. उन्हें जब पता चला कि लोकायुक्त टीम आई है तो उनका ब्लड प्रेशर लॉ हो गया. लोकायुक्त टीम ने जब उनको भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज होने और घर का सर्च वारंट दिखाया तो जेलर हरिओम शर्मा बेहोश हो गए. टीम अपने साथ डॉक्टर और एंबुलेंस को लेकर पहुंची थी. जेलर के बेहोश होते ही पहले लोकायुक्त ने डॉक्टर से उनका इलाज करवाया. जब वह सामान्य हो गए तो फिर घर में दस्तावेज और संपत्ति खंगालने की कार्रवाई शुरू हुई.
आय से दोगुनी संपत्ति की आशंका
मुरैना जेल में तैनात हरिओम शर्मा के ग्वालियर और मुरैना के आवासों पर लोकायुक्त की टीम ने एक साथ कार्रवाई शुरू की. जब ग्वालियर के कृष्ण नगर स्थित फ्लैट में उनके दस्तावेज खंगाले गए तो इनके पास आय से दोगुनी संपत्ति होने की जानकारी सामने आई है. जेलर और उनके परिवार के नाम पर फ्लैट, मकान के कागजात मिले हैं. वहीं जेवर, बैंक लॉकर बैंक अकाउंट सहित अन्य जानकारियां भी लोकायुक्त को मिली हैं. इसके बारे में लोकायुक्त सर्वे कर रही है. लोकायुक्त की टीम ग्वालियर से हरिओम शर्मा को लेकर उनके मुरैना स्थित सरकारी आवास पहुंची. यहां घर का ताला खुलवा कर जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Lokayukta, Mp news, Raid