होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /पड़ोसी ने अगवा कर नाबालिग से किया रेप, पीड़ि‍ता 6 हफ्ते की गर्भवती; अब मां ने कोर्ट से अबॉर्शन की मांगी अनुमति

पड़ोसी ने अगवा कर नाबालिग से किया रेप, पीड़ि‍ता 6 हफ्ते की गर्भवती; अब मां ने कोर्ट से अबॉर्शन की मांगी अनुमति

Gwalior News: ग्वालियर में एक मां ने हाई कोर्ट से बेटी के अबॉर्शन की अनुमति मांगी है. उसकी बेटी रेप के बाद गर्भवती हो गई. (File Photo-News18)

Gwalior News: ग्वालियर में एक मां ने हाई कोर्ट से बेटी के अबॉर्शन की अनुमति मांगी है. उसकी बेटी रेप के बाद गर्भवती हो गई. (File Photo-News18)

Shocking Story: ग्वालियर के डबरा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने नाबालिग बेटी के अबॉर्शन के लिए ...अधिक पढ़ें

ग्वालियर. ग्वालियर के डबरा में एक मां ने हाई कोर्ट से बेटी के अबॉर्शन की अनुमति मांगी है. उसकी नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाला लड़का अपहरण कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले गया था. युवक ने नाबालिग को वहां बंधक बनाकर लगातार रेप किया. अब लड़की को 6 हफ्ते का गर्भ ठहर गया है. इस वजह से परिवार जबरदस्त तनाव में है. डबरा पुलिस ने 4 जनवरी को लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़कर नाबालिक को बरामद कर लिया था.

गौरतलब है कि डबरा में रहने वाली 9वीं क्लास की छात्रा 2 दिसंबर को स्कूल जाने के दौरान लापता हो गई थी.  देर शाम जब नाबालिग छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज किया था. नाबालिग के लापता होने के साथ ही पड़ोस में रहने वाला 22 साल का गिर्राज गोली भी गायब हुआ. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर  4 जनवरी को लखनऊ में दबिश दी. वहां एक घर से आरोपी गिर्राज गोली को गिरफ्तार किया और नाबालिग छात्रा को भी बरामद किया.

Love Jihad- ‘लव जिहाद बंद करो’ के नारों से गूंजी मुंबई… हजारों की संख्या में लोगों ने किया मार्च, कई विधायकों ने लिया भाग

छात्रा ने सुनाई आपबीती-आरोपी ने अपहरण कर किया दुष्कर्म
डबरा पुलिस 4 जनवरी को जब नाबालिग छात्रा को लेकर ग्वालियर आई तो यहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई. उसने बयान दिया कि पड़ोस में रहने वाला गिर्राज गोली उसे जबरदस्ती पकड़कर लखनऊ ले गया. लखनऊ में आरोपी ने नाबालिग को अपनी बहन के घर रखा. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया. जब उसने रोका तो बेल्ट से मारपीट की. पीड़िता ने डर की वजह से परिजनों के पास जाने से इनकार कर दिया था. इसके चलते नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है.

बेटी गर्भवती हुई तो, मां ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार
ग्वालियर में 11 जनवरी को पीड़िता का मेडिकल कराया गया. इसमें पता चला कि पीड़िता को 6 सप्ताह का गर्भ है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि गिर्राज ने उसका लगातार शारीरिक शोषण किया. इसके चलते वह गर्भवती हो गई. वन स्टॉप सेंटर ने मामले की पूरी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी. बाल कल्याण समिति की सूचना पर कोर्ट में बच्ची को लीगल सहायता मुहैया कराने याचिका लगाई थी. पीड़िता के वकील राजेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में मां की तरफ से हाई कोर्ट में बच्ची के गर्भपात की याचिका दायर की गई है. इसमें सभी पहलुओं को विचार करने के बाद कोर्ट ने सीएमएचओ से रिपोर्ट मांगी है.

Tags: Gwalior news, Mp news, Rape Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें